scriptRajasthan Monsoon: ब्रेक से पहले सावन में मानसून से मरूधरा सराबोर, इन 23 जिलों में बारिश का अलर्ट | Rajasthan desert drenched with monsoon in Sawan before break, rain alert in these 23 districts in next 3 hours | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Monsoon: ब्रेक से पहले सावन में मानसून से मरूधरा सराबोर, इन 23 जिलों में बारिश का अलर्ट

सावन मास में इस बार मरूधरा पर मेघ मेहरबान हैं। राजधानी जयपुर से लेकर हाड़ौती और मारवाड़ अंचल में बारिश का दौर सक्रिय है। मौसम विभाग ने भी अगले तीन घंटे में प्रदेश के 23 जिलों में कहीं मध्यम तो कहीं कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

जयपुरJul 17, 2025 / 11:43 am

anand yadav

मानसून की मूसलाधार बारिश, पत्रिका फोटो

मानसून की मूसलाधार बारिश, पत्रिका फोटो

सावन मास में इस बार मरूधरा पर मेघ मेहरबान हैं। राजधानी जयपुर से लेकर हाड़ौती और मारवाड़ अंचल में बारिश का दौर सक्रिय है। मौसम विभाग ने भी अगले तीन घंटे में प्रदेश के 23 जिलों में कहीं मध्यम तो कहीं कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। हाड़ौती अंचल के कई इलाकों में सुबह तक हुई तेज बारिश से नदियां उफान पर हैं वहीं बांधों में भी पानी की बंपर आवक लगातार हो रही है। जयपुर में गुरूवार सुबह से रिमझिम फूहारों ने शहर को जमकर भिगोया है।

संबंधित खबरें

दो दिन भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के पूर्वी इलाकों में कम वायुदाब क्षेत्र के असर से अगले आज और कल भारी बारिश की गतिविधियां बढ़ने की संभावना है। कोटा और भरतपुर जिले के कई इलाकों में गुरूवार को भारी से अतिभारी बारिश होने की आशंका है। वहीं जयपुर समेत अजमेर और उदयपुर के कुछ भागों में 18 जुलाई कहीं मध्यम तो कहीं तेज बारिश होने के आसार हैं।

दो तीन दिन बाद मानसून पर ब्रेक

मौसम विज्ञानियों के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश की तरफ बने कम वायुदाब क्षेत्र के असर से राजस्थान में अगले 48 घंटे में कहीं मध्यम तो कहीं कहीं भारी से अतिभारी बारिश होने का अनुमान है। अगले दो तीन दिन बाद मानसून हिमालय तराई क्षेत्र की ओर खिसकने पर प्रदेश में बारिश का दौर थोड़ा धीमा पड़ने की संभावना है। वहीं जुलाई माह के अंतिम सप्ताह में फिर से झमाझम बारिश को दौर सक्रिय होने के आसार हैं।
 जयपुर में सावन में बिछी हरियाली की चादर, पत्रिका फोटो

इन इलाकों में मेघ बरसे

पाली जिले के देसूरी में भारी बारिश के चलते रणकपुर बांध ओवर फ्लो हो गया वहीं बांध की दीवार में रिसाव होने पर जल संसाधन विभाग हरकत में आया। झालावाड़ के खानपुर में भीमसागर बांध में तेज बारिश के कारण बांध के 4 गेट खोल 14767 क्यूसेक निकासी की गई। बूंदी के इंद्रगढ़ में इंद्राणी डेम भी छलक पड़ा। डेम पर तेज बारिश से 20 फीट भराव क्षमता वाले बांध पर आधे फीट की चादर चली।
राजस्थान में मानसून मेहरबान, पत्रिका फोटो

अगले तीन घंटे में इन जिलों में यलो अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले 3 घंटे में जयपुर समेत 23 जिलों में कहीं मध्यम तो कहीं तेज बारिश की संभावना जताई है। कोटा, बारां, झालावाड़, दौसा, अलवर, सवाई माधोपुर, बूंदी,टोंक, झुंझुनूं, चूरू, सीकर, नागौर,अजमेर, जोधपुर, भीलवाड़ा, पाली, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और हनुमानगढ़ में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

पिंकसिटी में रिमझिम बौछारें

जयपुर के कई इलाकों में सुबह से रिमझिम बौछारों का दौर रुक रुक कर जारी रहा। शहर के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई वहीं सुबह कार्यालय पहुंचने वाले लोगों को बारिश के कारण परेशान होना पड़ा। जेएलएन रोड, जगतपुरा, प्रतापनगर, सोडाला समेत कई इलाकों में बारिश हुई।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Monsoon: ब्रेक से पहले सावन में मानसून से मरूधरा सराबोर, इन 23 जिलों में बारिश का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो