scriptऑपरेशन सिंदूर से सांसद लुंबाराम चौधरी खुश, भाजपा नेता ने कहा – भारतीय सेना ने लिया सिंदूर का बदला | Rajasthan Jalore Sirohi MP Lumbaram Choudhary Happy with Operation Sindoor BJP leader said Indian Army took revenge for Sindoor | Patrika News
सिरोही

ऑपरेशन सिंदूर से सांसद लुंबाराम चौधरी खुश, भाजपा नेता ने कहा – भारतीय सेना ने लिया सिंदूर का बदला

Operation Sindoor : राजस्थान के जालोर-सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी ने कहा कि मैं भारतीय सशस्त्र बलों व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भारतीय सेना को नमन करता हूं, क्योंकि उनके निर्णय व निर्णायक शक्ति ने 140 करोड़ भारतीयों का मान बढ़ाया है।

सिरोहीMay 08, 2025 / 10:40 am

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Jalore Sirohi MP Lumbaram Choudhary Happy with Operation Sindoor BJP leader said Indian Army took revenge for Sindoor
Operation Sindoor : भारतीय सेना की ओर से पहलगाम आतंकी हमले के गुनहगारों को सजा देने के लिए चलाए ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान व पीओके में एयर स्ट्राइक कर आतंकी ठिकाने ध्वस्त करने को लेकर जालोर-सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी ने खुशी जताई। सांसद ने कहा कि दो महिला अधिकारियों का प्रेस को संबोधित करना भारत की नारी शक्ति के बारे में एक सशक्त बयान है।

हमारी महिलाएं लिख रही हैं साहस व राष्ट्रीय गौरव का नया अध्याय

लुंबाराम चौधरी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पर कर्नल सोफिया कुरैशी व विंग कमांडर व्योमिका सिंह का प्रेस को संबोधित करना ब्रीफिंग से कहीं अधिक है, यह भारत की नारी शक्ति का एक साहसिक बयान है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में, वर्दी में हमारी महिलाएं साहस व राष्ट्रीय गौरव का एक नया अध्याय लिख रही हैं।

140 करोड़ भारतीयों का बढ़ाया मान

लुंबाराम चौधरी ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भारतीय सेना को नमन करता हूं, क्योंकि उनके निर्णय व निर्णायक शक्ति ने 140 करोड़ भारतीयों का मान बढ़ाया है।
यह भी पढ़ें

‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर बोले सांसद हनुमान बेनीवाल, कहा- ‘हम PM मोदी के साथ’; सर्वदलीय बैठक को लेकर जताई नाराजगी

सेना ने सिंदूर का बदला लिया

’ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष चिराग रावल ने कहा कि भारतीय महिलाओं के लिए सिंदूर सुहागन का प्रतीक है। रावल ने कहा कि आतंकियों ने जिस तरह से धर्म पूछ कर पर्यटकों की हत्या करने का घिनौना काम किया है, उस सिंदूर का बदला आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने लिया है। भारतीय सेना ने ’ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए शौर्य और वीरता का प्रमाण दिया है।

सिन्दूर की ताक़त भारत की महिला अधिकारियों ने बताई

भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य वीरेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि ये नया भारत है, घर में घुस कर मारता है। इस स्ट्राइक का बड़ा महत्व है। सिन्दूर की ताकत भारत की महिला अधिकारियों ने बताई। ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देश की अवाम को नारी शक्ति ने दी।

Hindi News / Sirohi / ऑपरेशन सिंदूर से सांसद लुंबाराम चौधरी खुश, भाजपा नेता ने कहा – भारतीय सेना ने लिया सिंदूर का बदला

ट्रेंडिंग वीडियो