पूर्वाह्न तक पहाड़ियों में धुंध का आवागमन बना रहने से देश- विदेश से आए पर्यटक खुशनुमा मौसम के बीच सड़कों व बाजारों में चहलकदमी करते हुए खुश नजर आए। सवेरे गहरी धुंध छाई रहने से वाहन चालकों को लाइटें जलाकर वाहन चलाने पड़े। गहरी धुंध के चलते लोगों को सूर्योदय के दर्शन नहीं हो सके। आसमान में बादलों के छाए रहने से भ्रमणकारियों ने वातावरण में घुली ठंडक के बीच क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण करते हुए मौसम का आनंद लिया। इसके बाद दिन में करीब दो बजे हल्की बारिश आरंभ हुई, जो धीरे धीरे तेज गति पकड़ती चली गई। जिसके चलते सड़कों पर पानी बहने लगा। अचानक आई इस बारिश से सैलानियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। साढे तीन बजे बारिश बंद हो गई धूप निकल आई। आसमान में बादलों व धूप के बीच आंख मिचौनी का खेल आरंभ हो गया। जिससे मौसम खुशनुमा बना रहा।
न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री, मौसम में ठंडक
गुरुशिखर, पीस पार्क, अचलगढ़, देलवाड़ा, संत सरोवर, अधरदेवी, शंकरमठ, यूनिवर्सल पीस हॉल ओम शान्ति भवन, अनादरा प्वॉइंट, गणेश मंदिर, टॉड रॉक, भारत माता नमन स्थल, सनसेट मार्ग स्थित आध्यात्मिक संग्रहालय का दीदार करते हुए सैलानियों ने पर्यटन यात्रा के हसीन पलों को कैमरे में कैद किया। तापमान में उतार-चढ़ाव के चलते न्यूनतम तापमान 16.4 व अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस रहा। जिससे मौसम में ठंडक रही।