scriptतुमने हिंदुओं का ठेका ले रखा है? बंद बुलाने की घोषणा पर धमकी, VHP जिलाध्यक्ष बोले- ‘जीवन एक बार मिलता है’ | sikar VHP District President Threat received on announcement of bandh on phulgam terrorist attack | Patrika News
सीकर

तुमने हिंदुओं का ठेका ले रखा है? बंद बुलाने की घोषणा पर धमकी, VHP जिलाध्यक्ष बोले- ‘जीवन एक बार मिलता है’

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन की घोषणा के बाद विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के जिला अध्यक्ष को व्हाट्सएप कॉल पर जान से मारने की धमकी दी गई है।

सीकरApr 25, 2025 / 11:50 am

Lokendra Sainger

VHP News

आतंकी हमले के विरोध में नीमकाथाना बंद की घोषणा पर विहिप जिला अध्यक्ष मनोज बंसिया को जान से मारने की धमकी

सीकर नीमकाथाना में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन की घोषणा के बाद गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के जिला अध्यक्ष मनोज बंसिया को व्हाट्सएप कॉल पर जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी की सूचना बंसिया ने अपने संगठन के उच्च पदाधिकारियों को भी दे दी है। पुलिस प्रशासन से भी इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की मांग की गई है।
बंसिया ने बताया कि उन्हें गुरुवार सुबह करीब 11:30 बजे अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया। कॉल पर न केवल उन्हें धमकी दी गई, बल्कि अपशब्दों का भी प्रयोग किया गया। कॉल करने वाले ने प्रदर्शन पर आपत्ति जताते हुए कहा, ”इससे कुछ नहीं होने वाला, क्या तुमने हिंदुओं का ठेका ले रखा है?’’

4 से 5 मिनट तक हुई दोनों में बहस

करीब 4-5 मिनट तक चली बातचीत के दौरान दोनों पक्षों में तीखी बहस हुई। बंसिया ने कहा कि वे इस प्रकार की धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘हमारा उद्देश्य समाज को जागरूक करना है। इस तरह की घटनाएं भविष्य में ना हों, इसके लिए हमें एकजुट होकर ऐसी ताकतों का मुकाबला करना होगा। हम पीछे हटने वाले नहीं हैं, चाहे कितनी भी धमकियां क्यों न दी जाएं। जीवन एक बार मिलता है और हम इसे समाज की सेवा में समर्पित करेंगे।’

Hindi News / Sikar / तुमने हिंदुओं का ठेका ले रखा है? बंद बुलाने की घोषणा पर धमकी, VHP जिलाध्यक्ष बोले- ‘जीवन एक बार मिलता है’

ट्रेंडिंग वीडियो