scriptपहलगाम आतंकी हमले के बाद एक्टिव हुई IB, दिल्ली पुलिस को सौंपी 5000 पाकिस्तानियों की सूची | Intelligence Bureau active after Pahalgam terror attack handed over list 5000 Pakistanis to Delhi Police | Patrika News
नई दिल्ली

पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक्टिव हुई IB, दिल्ली पुलिस को सौंपी 5000 पाकिस्तानियों की सूची

Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में खुफिया एजेंसियां एक्टिव हो गई हैं। इसी के तहत इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने दिल्ली पुलिस को 5000 पाकिस्तानियों की एक सूची सौंपी है। अब इसके सत्यापन के बाद इन्हें पाकिस्तान भेजा जाएगा।

नई दिल्लीApr 27, 2025 / 02:08 pm

Vishnu Bajpai

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक्टिव हुई IB, दिल्ली पुलिस को सौंपी 5000 पाकिस्तानियों की सूची

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक्टिव हुई IB, दिल्ली पुलिस को सौंपी 5000 पाकिस्तानियों की सूची

Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इसपर एक्‍शन लेते हुए मोदी सरकार ने एसवीईएस वीजा पर भारत आए सभी पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का आदेश दिया है। इसके साथ ही उनके वीजा भी तत्काल प्रभाव से रद कर दिए गए हैं। इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से अपने राज्य में रह रहे पाकिस्तानी नागिरकों की पहचान कर उन्हें देश से बाहर निकालने का आदेश दिया है। गृह मंत्री के आदेश पर दिल्ली में भी विभिन्न खुफिया एजेंसियां एक्टिव हो गई हैं।

खुफिया विभाग ने दिल्ली पुलिस को सौंपी सूची

इसी के तहत भारत के खुफिया विभाग ने हाल ही में दिल्ली पुलिस को एक सूची सौंपी है। जिसमें बताया गया है कि राजधानी दिल्ली में करीब 5000 पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं। सरकार के आदेश के बाद अब इन्हें उनके वतन वापस भेजने की तैयारी शुरू कर दी गई है। विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (FRRO) ने यह सूची दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच के साथ साझा की है, जिसे आगे विभिन्न जिलों को सत्यापन और पहचान के लिए भेजा गया है।
यह भी पढ़ें

पाकिस्तानी सीमा पर क्यों नहीं लिया जा रहा एक्‍शन? पहलगाम आतंकी हमले पर बोला गुलाम हैदर

इस सूची में उन हिंदू पाकिस्तानी नागरिकों के नाम भी शामिल हैं। जो दीर्घकालिक वीजा (LTV) पर भारत में रह रहे हैं। इन्हें सरकार ने वतन वापसी के आदेश से छूट दी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि संबंधित जिलों को यह सूची सत्यापन के लिए सौंप दी गई है और पाकिस्तानी नागरिकों से भारत छोड़ने का अनुरोध किया गया है। विशेष रूप से मध्य और उत्तर-पूर्वी दिल्ली जिलों में पाकिस्तानी नागरिकों की संख्या अधिक पाई गई है।

दिल्ली पुलिस को तुरंत कार्रवाई का निर्देश

दिल्ली पुलिस को इस संबंध में तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही वरिष्ठ अधिकारी इस पूरे मामले पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच और इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे इन पाकिस्तानी नागरिकों की मौजूदगी की पुष्टि करें और उन्हें जल्द से जल्द भारत छोड़ने के लिए कहें।
यह भी पढ़ें

दिल्ली के मंत्री ने AAP पर किया पलटवार, पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी, बोले- मुंहतोड़ जवाब देंगे

एक अन्य अधिकारी ने जानकारी दी कि उनके पास दो अलग-अलग सूची भी मौजूद हैं, जिनमें क्रमशः 3000 और 2000 पाकिस्तानी नागरिकों के नाम शामिल हैं। कुछ नाम दोनों सूचियों में एक जैसे हैं, इसलिए अधिकारियों द्वारा इन नागरिकों की वास्तविक उपस्थिति की पुष्टि की जा रही है। चूंकि कुछ पाकिस्तानी नागरिक पहले ही भारत छोड़ चुके हैं, इसलिए इस सत्यापन प्रक्रिया को गंभीरता से अंजाम दिया जा रहा है।

गृह मंत्रालय ने जारी किया है ये आदेश

गृह मंत्रालय (MHA) ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर कहा कि 27 अप्रैल 2025 से मेडिकल, डिप्लोमैटिक और लॉन्ग-टर्म वीजा को छोड़कर सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए जाएंगे। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि 29 अप्रैल 2025 के बाद मेडिकल वीजा भी अमान्य हो जाएंगे। हालांकि, हिंदू पाकिस्तानी नागरिकों को पहले से जारी दीर्घकालिक वीजा (LTV) मान्य रहेंगे।
यह भी पढ़ें

सीएम रेखा गुप्ता ने रद की तीन विभागों की छुट्टियां, सालभर पहले हुए हादसे को लेकर लिया फैसला

अनुमानों के मुताबिक, दिल्ली के मजनू का टीला क्षेत्र में लगभग 900 पाकिस्तानी नागरिक और सिग्नेचर ब्रिज के आसपास 600 से 700 नागरिक रह रहे हैं। इन इलाकों में अधिकारियों द्वारा विशेष सतर्कता बरती जा रही है और तेजी से वेरिफिकेशन और कार्रवाई की प्रक्रिया चलाई जा रही है। सरकार इस पूरी प्रक्रिया को शीघ्र और व्यवस्थित ढंग से पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Hindi News / New Delhi / पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक्टिव हुई IB, दिल्ली पुलिस को सौंपी 5000 पाकिस्तानियों की सूची

ट्रेंडिंग वीडियो