scriptकृषि मंडी में मंदिर की प्रतिमाओं को किया खंडित, पुलिस ने रातभर सीसीटीवी खंगाल आरोपी को पकड़ा | The idols of the temple were vandalized in Krishi Mandi, anger among traders and common people | Patrika News
सीकर

कृषि मंडी में मंदिर की प्रतिमाओं को किया खंडित, पुलिस ने रातभर सीसीटीवी खंगाल आरोपी को पकड़ा

– आला पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे, रातभर सीसीटीव फुटेज चैक किए व पूछताछ के आधार पर आरोपी को किया गिरफ्तार

सीकरApr 27, 2025 / 12:17 pm

Yadvendra Singh Rathore

सीकर. कृषि उपज मंडी, सीकर के अंदर स्थित बालवीर हनुमान मंदिर में असामाजिक तत्व ने मंदिर का ताला खोलकर भगवान श्रीराम के परिवार व शंकर भगवान के शिवलिंग को खंडित कर दिया। घटना का पता चलने पर कृषि उपज मंडी के व्यापारी, पलदार, पुजारी और शहर के सैकड़ों लोग कृषि मंडी में एकत्रित हो गए। घटना का पता चलते ही एएसपी गजेंद्रसिंह जोधा, सीओ सिटी प्रशांत किरण, सीओ ग्रामीण सुरेश शर्मा सहित भारी पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंच गया। पुलिस अधिकारियों ने व्यापारियों व आमजन से समझाइश की और मंडी की दुकानों व गोदामों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चैक किए। व्यापारियों व आमजन सहित शहर के प्रतिष्ठित लोगों ने पुलिस पर विश्वास जताते हुए रविवार सुबह तक का समय दिया था। लेकिन पुलिस अधिकारी रातभर आरोपी की तालश में जुटे रहे और सीसीटीवी फुटेज व संदिग्ध लगने पर आराेपी ओमप्रकाश सैनी निवासी नवलगढ़ को को किया गिरफ्तार।
कृषि उपज मंडी के व्यापारी रतनलाल सैनी, गोविंद सैनी, सुरेश अग्रवाल ने बताया कि कृषि उपज मंडी, सीकर के गेट नंबर एक के अंदर स्थित बालवीर हनुमान मंदिर में शाम 7.15 बजे मंदिर पुजारी विजय कुमार 7.30 बजे मंदिर में पूजा-अर्चना व आरती करके गए थे। इसके बाद मंडी में काम करने वाले पलदार रोहिताश ने मंदिर के करीब आठ बजे ताला लगाया था। मंडी में रात 10 बजे तक कारोबार चलता है, ऐसे में व्यापारी मंदिर में भगवान के दर्शन कर जाते हैं। कुछ व्यापारी 9.20 बजे दर्शन कर गए तो उस दौरान मंदिर का गेट खुला हुआ था। कृषि उपज मंडी के व्यापारी रतनलाल सैनी व गोविंद सैनी ने बताया कि मंडी के कर्मचारी गिरवर ने उन्हें रात 9.35 बजे फोन कर बताया कि मंदिर के ताले खुले हुए हैं भगवान की प्रतिमाएं खंडित है। अज्ञात असामाजिक तत्व ने बालवीर हनुमान मंदिर में भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग को किसी भारी चीज से चोट कारित कर खंडित कर दिया व उखाड़ दिया। वहीं भगवान श्रीराम, सीताजी व लक्ष्मणजी की प्रतिमा को खंडित कर दिया है। घटना का पता चलते ही मौके पर कृषि उपज मंडी के व्यापारी, पलदार व आमजन एकत्रित हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर उद्योग नगर थानाधिकारी मनोज कुमार, कोतवाल सुनील जांगिड़ व अन्य जाब्ता कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलते ही आला पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना कर व्यापारियों को जल्द ही आरोपी को पकड़ने का आश्वासन दिया था।

आरोपी ने चांदी के छत्र व अन्य सामान को छुआ तक नहीं-

व्यापारियों व पुलिस ने बताया कि बालवीर हनुमान मंदिर में जिस भी असामाजिक तत्व ने भगवान की प्रतिमाएं खंडित की है, उसे मंदिर के ताले की चाबी का पता था। पुजारी व पलदार मंदिर के गेट के ताला लगाकर चाबी खिड़की के पास एक कटोरी के नीचे रखकर जाते हैं। जिसने भी प्रतिमाएं खंडित की उसने मंदिर का गेट खोलकर यह कृत्य किया है। ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा है कि कोई न कोई व्यक्ति चाबी के बारे में जानता है। हालांकि आरोपी ने हनुमानजी महाराज की प्रतिमा को हाथ नहीं लगाया और मंदिर में चांदी के तीन छत्र व अन्य सामान भी नहीं चुराया।

आरोपी सब्जी का ठेला लगाता है-

एडिशनल एसपी गजेंद्रसिंह जोधा, सीओ सिटी प्रशांत किरण, सीओ ग्रामीण सुरेश शर्मा, उद्योग नगर थानाधिकारी मनोज कुमार भाटीवाड़, सदर थानाधिकारी इंद्रराज मरोड़िया, शहर कोतवाल सुनील जांगिड़ ने देर रात तक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसके आधार पर संदिग्ध लोगों से पूछताछ की और देर अलसुबह 3:30 बजे आरोपी ओमप्रकाश सैनी निवासी नलगढ़ को गिरफ्तार किया है। आरोपी मानसिक रूप से परेशान है और इसी कारण परिवार से भी मारपीट करता है। सीकर में सब्जी का ठेला लगाता है और अपनी बहन के यहां रहता है।

Hindi News / Sikar / कृषि मंडी में मंदिर की प्रतिमाओं को किया खंडित, पुलिस ने रातभर सीसीटीवी खंगाल आरोपी को पकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो