इन मार्गों पर चलेगी रोडवेज
रोडवेज के सीकर डिपो से सुबह साढ़े छह बजे महाकाल की नगरी उज्जैन के लिए बस रवाना होगी। ये बस खाटूश्यामजी होते हुए जयपुर, कोटा, टोंक, बूंदी, झालावाड़ होते हुए मध्यप्रदेश के सोयत,, घौसला से उज्जैन पहुंचेगी। खाटूश्यामजी के लिए सीधी रोडवेज सेवा होने से मध्यप्रदेश के श्रद्धालु भी दर्शनों के लिए आ सकेंगे।यात्रियों को होगा फायदा
सीकर डिपो से चार नई बसों के चलाने के लिए प्रस्ताव तैयार किए गए हैं। इस माह के अंत तक डिपो में 20 नई बसों का आवंटन किया जाएगा। इसके बाद एक अक्टूबर से लागू होने वाली समय सारिणी के अनुसार इन रूटों पर बसों को चला दिया जाएगा। धार्मिक नगरी के लिए बस सेवाएं शुरू होने से यात्रियों को सीधे तौर पर फायदा होगा।-दीपक कुमावत, मुख्य प्रबंधक रोडवेज डिपो