scriptओमप्रकाश नागा तीसरी बार बने सीकर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष | Patrika News
सीकर

ओमप्रकाश नागा तीसरी बार बने सीकर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष

– ओमप्रकाश नागा के जमीनी स्तर पर छात्र हितों के संघर्ष, संगठन के विस्तार को देखते हुए बढ़ाया कार्यकाल

सीकरJul 27, 2025 / 12:19 pm

Yadvendra Singh Rathore

सीकर.

नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) द्वारा सीकर जिले के लिए संगठनात्मक घोषणा की गई। जिसमें ओमप्रकाश नागा को एक बार फिर से सीकर एनएसयूआई का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। नागा का यह लगातार तीसरा कार्यकाल होगा।

छात्र हितों के लिए संघर्ष की बात कही-

एनएसयूआई की प्रदेश और राष्ट्रीय स्तरीय नेतृत्व द्वारा ओमप्रकाश नागा के जमीनी स्तर पर छात्र हितों के संघर्ष, संगठन के विस्तार और लगातार सक्रियता को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी पुनः सौंपी गई है। इस मौके पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश नागा ने कहा कि “उनके लिए गर्व और ज़िम्मेदारी दोनों का मौका है। उन्होंने कहा कि वे हर छात्र की आवाज़ को बुलंद करने और शिक्षा, रोजगार व अधिकारों की लड़ाई को और तेज़ करने के लिए प्रतिबद्ध करेंगे।”

एनएसयूआई को जिला व तहसील स्तर तक किया मजबूत-

उनकी नियुक्ति पर कांग्रेस और एनएसयूआई से जुड़े छात्र नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी और आशा जताई कि छात्र हितों के संघर्ष को और मजबूत बनाया जाएगा। विद्यार्थियों ने बताया कि ओमप्रकाश नागा के जिलाध्यक्ष बनने के बाद से छात्र संगठन एनएसयूआई जिले के साथ ही तहसील स्तर पर मजबूत हुआ है। हर कॉलेज में छात्र संगठन इकाई बनाकर आपसी समन्वय व तालमैल से संगठन को मजबूती प्रदान की है। ओमप्रकाश नागा ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा का आभार जताया।

Hindi News / Sikar / ओमप्रकाश नागा तीसरी बार बने सीकर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष

ट्रेंडिंग वीडियो