scriptनाकाबंदी में पुलिस ने 40 लाख की 3.770 किलो अफीम सहित आरोपी गिरफ्तार, हवाला के 16.57 लाख जब्त | In a blockade, the police arrested the accused with 3.770 kg opium worth 40 lakhs, seized 16.57 lakhs of hawala money | Patrika News
सीकर

नाकाबंदी में पुलिस ने 40 लाख की 3.770 किलो अफीम सहित आरोपी गिरफ्तार, हवाला के 16.57 लाख जब्त

– आरोपी लग्जरी कार में भीलवाड़ा से अफीम तस्करी कर शेखावाटी में सप्लाई करते हैं, एक आरोपी बचकर भागा
– सीकर में सूखा नशा अफीम, चरस, गांजा, एमडी, स्मैक के साथ ही हवाला, सट्टा और शराब तस्करी का कारोबार

सीकरJul 25, 2025 / 12:27 am

Yadvendra Singh Rathore

सीकर. शिक्षा नगरी सीकर में प्रदेश के साथ ही सभी राज्यों से बच्चे पढ़ाई के लिए और प्रतियागी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आ रहे हैं। कोटा, जयपुर, श्रीगंगानगर, झालावाड़, और हनुमानगढ़ के साथ ही अब सूखा नशा अफीम, हेरोइन, स्मैक, एमडी खुलेआम सप्लाई होने लगी है। इसके साथ ही सीकर में सट्टा व हवाला का कारोबार भी खूब फल-फूल रहा है। समाज कंटक युवा पीढ़ित को सूखे नशे की लत लगाकर उनका जीवन खराब कर रहे हैं। सीकर में नए पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत व एएसपी गजेंद्रसिंह जोधा ने जिलेभर में नाकाबंदी करवाई। वहीं सदर थाना पुलिस ने 40 लाख रुपए कीमत की 3 किलो 770 ग्राम अफीम व डेढ़ लाख रुपए की नकदी सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गाैरतलब है कि पुलिस आईजी व एसपी के निर्देश पर कभी-कभी अभियान चलाती है और इस अभियान में मादक पदार्थ तस्कर, हवाला व सट्टा लगाने वाले आरोपियों सहित शराब की तस्करी करने वाले आरोपी गिरफ्त में आते हैं। अधिकांशत: पुलिस पकड़े जाने वाले आरोपियों पर ही कार्रवाई करती है, गांजा, ड्रग, अफीम, एमडी सप्लाई करने वाले व खरीदने वाले दोनों गिरोह को नहीं पकड़ती है, या पकड़ में आते हैं तो भी उनसे सांठगांठ कर उन्हें छोड़ देती है। क्योंकि अधिकांश एनडीपीएस की कार्रवाई में पुलिस मुख्य आरोिपयों व सप्लाई करने वालों तक नहीं पहुंच पाई है।

लग्जरी कार में 40 लाख रुपए की 3.770 किलो अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार

सदर थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए करीब 40 लाख रुपए कीमत की 3.770 किलो अफीम के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपी मनोज कुमार जाट के पास से डेढ़ लाख रुपए नगद भी मिले हैं। आरोपी भीलवाड़ा से अफीम खरीदकर उसे लग्जरी कार से सीकर लाते और शेखावाटी के तीनों जिलों सीकर, चूरू, झुंझुनूं में सप्लाई करता था। एनडीपीएस एक्ट के ही एक मामले में वह फरार चल रहा था। सीकर पुलिस की पिछले कुछ साल में अफीम की सबसे बड़ी जब्ती की कार्रवाई है।

तस्कर ने लग्जरी कार को 500 मीटर रिवर्स में चलाया-

सदर थानाधिकारी इंद्राज मरोड़िया ने बताया कि बीती रात सांवली चौकी के पास नाकाबंदी में एक कार आराम से आकर रुकी। ड्राइवर ने अचानक गाड़ी को तेज स्पीड में वहां से भगाया और बीकानेर बाइपास की तरफ भाग गया। डीएसटी टीम और सदर थाना पुलिस फरार गाड़ी की तलाश में लगी रही। पुलिस को तासर से सेवा गांव की तरफ जाने वाले रास्ते पर लग्जरी कार सामने से आती दिखी। आरोपी गाड़ी के ड्राइवर ने पुलिस को देखकर गाड़ी को रिवर्स में दौड़ाना शुरू किया। पुलिस ने अपनी गाड़ी से तस्कर की गाड़ी को टक्कर मारकर रोका। ऐसे में गाड़ी में बैठा आरोपी तस्कर हरी बाठोद अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ड्राइवर मनोज कुमार जाट (33) पुत्र चिमनाराम जाट निवासी गोडिया बड़ा, फतेहपुर को गिरफ्तार कर लिया। गाड़ी की तलाशी लेने पर 3.770 किलो अफीम और डेढ़ लाख रुपए की नगदी मिली। आरोपी के खिलाफ फतेहपुर सदर थाना में अपहरण व मारपीट के दो मामले दर्ज हैं। आरोपी की गिरफ्तारी में सदर थाना पुलिस के अलावा डीएसटी टीम के इंचार्ज वीरेंद्र यादव, कांस्टेबल हरीश कुमार सहित अन्य की भूमिका रही।

7.22 ग्राम एमडीएमए के साथ दो आरोपी गिरफ्तार –

कोतवाली थाना पुलिस ने 7.22 ग्राम अवैध मादक पदार्थ मिथाइलीन डाई ऑक्सीमैथेमफेटाइन(एमडीएमए) सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कोतवाल सुनील कुमार जांगिड़ ने बताया कि पुलिस स्पा व होटल चैकिंग कर रही थी। इस दौरान दो आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर आरोपियों आशीष निठारवाल (21) निवासी अगुना बास नानी, व लक्की उर्फ अरूण जाट (20) निवासी तासर बड़ी को गिरफ्तार किया गया। दोनों के पास से 4.1 ग्राम, 3.11 सहित कुल 7.22 ग्राम एमडीएमए जब्त की गई। कोतवाली थाना पुलिस ने इससे पहले भी 43 ग्राम एमडीएमए (एमडी) जब्त की थी।

Hindi News / Sikar / नाकाबंदी में पुलिस ने 40 लाख की 3.770 किलो अफीम सहित आरोपी गिरफ्तार, हवाला के 16.57 लाख जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो