scriptआयुक्तालय ने शेखावाटी विश्वविद्यालय में तीन सहायक आचार्य लगाए, यूनिवर्सिटी ने तीनों को नहीं करवाया ज्वाइन | Patrika News
सीकर

आयुक्तालय ने शेखावाटी विश्वविद्यालय में तीन सहायक आचार्य लगाए, यूनिवर्सिटी ने तीनों को नहीं करवाया ज्वाइन

– राज्य सरकार के आदेश के बावजूद शेखावाटी यूनिवर्सिटी ने डेपुटेशन पर लगे डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. रविंद्र कटेवा व डॉ. परीक्षा नियंत्रक डॉ. अरिंदम बासु को नहीं किया रिलीव

सीकरJul 25, 2025 / 12:06 am

Yadvendra Singh Rathore

DCIM100MEDIADJI_0071.JPG

सीकर. पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविदयालय, सीकर का प्रशासन मनमानी का खेल चल रहा है। यूनिवर्सिटी प्रशासन उच्च शिक्षा विभाग, राज्य सरकार के आदेशों की खुलेआम अवहेलना कर रहे हैं। आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा, राजस्थान जयपुर ने गुरुवार को एक एक आदेश जारी कर राजकीय विधि महाविद्यालय, सीकर के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रामचरण मीणा, श्री कल्याण कन्या महाविदयाल, सीकर में पदस्थापित असिस्टेंट प्रो. रामसिंह सरावग और कन्हैयालाल जांगिड़ को पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्याल, सीकर में कार्य व्यवस्थार्थ लगाया गया है। तीनों ही शैक्षणिक स्टाफ अपनी संबंधित कॉलेजों से दोपहर को कार्य मुक्त हो गए थे और श़ेखावाटी विश्वविद़्यालय में पदभार ग्रहण करने़ गए थे। कुलगुरु प्रो. अनिल कुमार राय के नहीं होने के चलते रजिस्ट्रार ने तीनों को ही ज्वाइन नहीं करवाया गया। वहीं यूनिवर्सिटी में कार्यरत डॉ. रविंद्र कटेवा व डॉ. अरविंदम बासु को रिलीव नहीं किया गया। ऐसे में तीनों असिस्टेंट प्रो. को ज्वाइन नहीं करवाकर यूनिवर्सिटी प्रशासन राज्य सरकार के आदेशों की ही अवहेलना माना जा रहा है। ऐसे में यूनिवर्सिटी प्रशासन के अधिकारियों का यह मामला सुर्खियों में है।
यूनिवर्सिटी की रजिस्ट्रार श्वेता यादव ने तीनों असिस्टेंट प्रोफेसरों को शुक्रवार को ज्वाइन करवाने की बात कही। ऐसे में असिस्टेंट प्रो. रामसिंह सरावग और कन्हैयालाल जांगिड़ व डॉ. आरसी मीणा काफी समय तक यूनिवर्सिटी में ज्वाइन करने के लिए वहां बैठे रहे। शेखावाटी के सीकर व झुंझुनूं के कॉलेजों और यह मामला चर्चा में रहा। रजिस्ट्रार का पक्ष जानने के लिए उन्हें फोन किया लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। असिस्टेंट प्रो. रामसिंह सरावग से बात की तो उन्होंने बताया कि उन्हें रजिस्ट्रार ने शुक्रवार को ज्वाइनिंग करवाने के लिए कहा है।

2.55 बजे कार्यमुक्त हुए-

श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्याल के प्राचार्य प्रो. अरविंद महला ने बताया कि हमने असिस्टेंट प्रो. रामसिंह सरावग और असिस्टेंट प्रो. कन्हैयालाल जांगिड़ को कॉलेज 2.55 बजे कार्यमुक्त कर आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा, राजस्थान जयपुर और शेखावाटी विश्वविद्यालय को मेल के जरिए सूचना दे दी गई थी।

डॉ. रविंद्र कटेवा को यूनिवर्सिटी से डेपुटेशन से हटाया –

आयुक्तालय, कॉलेज शिक्षा, राजस्थान जयपुर ने दूसरा आदेश जारी कर कार्य व्यवस्था के लिए लगे हुए पांच एसोसिएट व असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति को तुरंत प्रभाव से निरस्त कर उनको तुरंत मूल महाविद्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्याल, सीकर में पिछले करीब पौने पांच साल से डेपुटेशन पर लगे डिप्टी रजिस्ट्रार (संबद्धता) डॉ. रविंद्र कटेवा व यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अरिंदम बासु को तुरंत प्रभाव से हटा दिया गया है। शेखावाटी विश्वविद्यालय में कार्यरत दोनों अधिकारियों का कांग्रेस सरकार व भाजपा सरकार दोनों में कार्यकाल बढ़ाया जा चुका है।

अभी डॉ. कटेवा व डॉ. बासु को रिलीव नहीं किया-

हां मेरी जानकारी में आया है कि बुधवार को राज्य सरकार की ओर से कोई आदेश आए हैं, जिनमें तीन असिस्टेंट प्रोफेसरों को नियुक्त किया गया है। डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. रविंद्र कटेवा व परीक्षा नियंत्रक डॉ. अरिंदम बासु को हमने अभी तक रिलीव नहीं किया है। मैं अभी बाहर हूं, यूनिवर्सिटी में मौजूद अधिकारी देखेंगे कि उन्हें क्या करना है।

प्रो. अनिल कुमार राय, कुलगुरु, पंडित दीनदयाल उपाध्या शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर

Hindi News / Sikar / आयुक्तालय ने शेखावाटी विश्वविद्यालय में तीन सहायक आचार्य लगाए, यूनिवर्सिटी ने तीनों को नहीं करवाया ज्वाइन

ट्रेंडिंग वीडियो