एसपी भुवन भूषण यादव व कलक्टर के निजी सहायक सर्वेश माथुर ने मीडिया को बताया कि करीब 9.30 बजे से 10 बजे के बीच कलक्टर मुकुल शर्मा की मेल आईडी पर मेल आया कि कलक्ट्रेट परिसर को आरडीएक्स से उड़ा दिया जाएगा। इस पर कलक्टर ने अधिकारियों, पुलिस को सूचना दी। मौके पर डॉग स्क्वाॅड को तुरंत बुलाया गया। कलक्ट्रेट परिसर को 10.30 बजे खाली करवाया लिया गया। कलक्ट्रेट के अधिकारी, कार्मिकों को बाहर निकाल दिया गया। कलक्ट्रेट परिसर में पुलिस अधिकारी, डीएसटी टीम, कोबरा टीमें लगातार सर्च अभियान चलाती रही। एसपी भुवन भूषण यादव, एडिशनल एसपी गजेंद्रसिंह जोधा, सीओ सिटी प्रशांत किरण, सीओ सुरेश शर्मा, कोतवाल सुनील जांगिड़ सहित अन्य पुलिस अधिकारियों व डॉग स्क्वॉड ने कलक्ट्रेट परिसर की अच्छे से तलाशी ली। हालांकि परिसर में कहीं से भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। सभी कार्मिक व अधिकारी मुख्य रोड पर आकर पेड़ों के नीचे खड़े हो गए। उधर जिला परिषद कार्यालया, सीकर एसडीएम कार्यालय सहित आसपास के भवन भी खाली करवा लिए गए। कलक्ट्रेट भवन से सटाकर बैठने वाले अधिवक्ताओं को भी वहां से दूर किया गया। एक बार तो सभी अधिकारी, कार्मिक सकते में आ गए।
कलक्टर ने मुख्य सचिव की बैठक का स्थान बदला-
कलक्टर मुकुल शर्मा, एसपी भुवन भूषण यादव ने मुख्य सचिव की बैठक का तुरंत प्रभाव से स्थान बदल दिया। मुख्य सचिव की बैठक में आए अधिकारियों को तुरंत ही वहां से हटाया गया। कलक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी भरी मेल के आधा घंटे बाद ही मुख्य सचिव सीकर पहुंच गए। उन्हें सीधे पुलिस लाइन स्थित कन्वेंशन सेंटर ले जाया गया। एसपी ने जयपुर स्थित बम निरोधक दस्ते को सूचना दी।
अधिकारी व कार्मिकों के पर्स, दवा, टिफिन बैग अंद ही रह गए-
पुलिस अधिकारियों ने आनन-फानन में कलक्ट्रेट परिसर में आए कार्मिकों को तुरं बाहर निकाल दिया। कार्मिक कार्यालय की बिजली, एसी, पंखे-कूलर आदि चलते छोड़ भागे। ऐसे में कार्मिक अपना खाना, गाड़ी की चाबी, पर्स, बैग दवाई, सब कलक्ट्रेट परिसर में ही छोड़ आए। पुलिस ने एसपी ऑफिस से लेकर न्यायालय परिसर के बीच में कलक्ट्रेट भवन परिसर को सील कर दिया। हालांकि ग्रामीण क्षेत्र व नीमकथान, खंडेला, श्रीमाधोपुर, दांतारामगढ़ जैसे दूर दाराज क्षेत्रों से मुख्य सचिव को ज्ञापन देने आने लोगों, कलक्टर व एडीएम को ज्ञापन देने आए परिवादियों को भी वापस बैरंग लौटना पड़ा।
प्रशासन ने मामला दर्ज किया-
किसी ने फर्जी तरीके कलक्टर की मेल आईडी पर कलक्ट्रेट को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी दी थी। एहतियात बरतते हुए तुरंत भवन को खाली करवाया गया और मुख्य सचिव की बैठक को पुलिस लाइन के अन्वेषण सेंटर में करवाया गया। प्रशासन की ओर से संबंधित मेल करने वाले युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। भुवन भूषण यादव, डीआईजी, पुलिस अधीक्षक, सीकर