ऑपरेशन सिंदूर के हीरो की 28 मई को शादी है, कार्ड में छपवाई अनूठी बात, लोगों का जीता दिल
Sikar News : ऑपरेशन सिंदूर के हीरो की 28 मई को शादी है। फौजी अमित सिंह की शादी पूजा कंवर के साथ होने जा रही है। शादी के कार्ड छपवाया गया। शादी के कार्ड में फौजी परिवार ने ऑपरेशन सिंदूर का मैसेज देकर लोगों का दिल जीत लिया है। जानिए क्या है इस वायरल कार्ड में।
फौजी अमित सिंह और उनकी होने वाली पत्नी पूजा कंवर। साथ वायरल कार्ड। (पत्रिका फोटो)
Sikar News : सीकर के धोद क्षेत्र के किसान जगदीश सिंह शेखावत के तीनों बेटे ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाक सीमा पर तैनात थे। एक फौजी अमित सिंह की 28 मई को शादी है। इसको लेकर फौजी भाई ने शादी के कार्ड छपवाए। कार्ड में ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र कर अपनी भावनाओं को उकेरा गया है।
किसान जगदीश सिंह शेखावत के चार बेटे हैं भंवर सिंह, धर्मेंद्र सिंह, अमित सिंह और अभय प्रताप सिंह। सबसे बड़े भंवर सिंह शेखावत एक मोटिवेशनल स्पीकर हैं जबकि उनके तीनों छोटे भाई आर्मी में है। धर्मेंद्र सिंह 10 साल से, अमित सिंह 6 साल से और अभय प्रताप सिंह 4 साल से भारतीय सेना का हिस्सा हैं। धर्मेंद्र सिंह और अमित सिंह शांति सेना में शामिल होकर सीरिया और इजरायल के बीच स्थित लेबनान में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। अब अभय प्रताप सिंह भी शांति सेना में जाने की तैयारी कर रहे हैं। तीनों भाई 18 कैवेलरी आर्म्ड फोर्स का हिस्सा हैं। उनकी बहन संगीता शेखावत भी राजस्थान पुलिस में सेवाएं दे रही है।
शादी कार्ड में ऑपरेशन सिंदूर को विशेष तवज्जो
फौजी अमित सिंह की 28 मई को शादी है। ऐसे में मंगलवार 20 मई को वे 15 दिन की छुट्टी पर आए हैं। अमित की शादी के कार्ड में भी ऑपरेशन सिंदूर को विशेष तवज्जो दी गई है। वैवाहिक कार्यक्रम से पहले शादी के कार्ड में “प्राउड ऑफ इंडियन आर्मी” और “ऑपरेशन सिंदूर” लिखा है। शादी का कार्ड भी राजस्थानी भाषा में प्रकाशित कराया गया है जो अपने आप में अनूठा है।
कुचामन की पूजा के साथ फेरे लेंगे अमित
अमित सिंह सीकर जिले के धोद क्षेत्र स्थित खाखोली गांव के रहने वाले हैं। उनका विवाह कुचामन सिटी के पास स्थित रसीदपुरा निवासी दशरथ सिंह की पुत्री पूजा कंवर के साथ होने वाला है। 28 मई को गोधूलि के समय शुभ मुहूर्त पर अमित और पूजा कंवर अग्नि के साक्षी मानकर एक दूजे के होंगे।
छुट्टी मिलने का इंतजार
अमित के बड़े भाई भंवर सिंह बताते हैं कि उनके कजन रविंद्र प्रताप सिंह एसएसबी में सब इंस्पेक्टर हैं जबकि जितेंद्र सिंह पैरा कमांडो हैं। अमित की शादी में शामिल होने के लिए एक फौजी भाई धर्मेंद्र को छुट्टी मिल चुकी है जबकि अभय प्रताप सिंह छुट्टी मिलने का इंतजार कर रहे हैं।