scriptमन्नत पूरी नहीं होने से नाराज होकर मंदिर की प्रतिमाओं को किया था खंडित | Angry at not getting his wish fulfilled, he vandalised the idols of the temple | Patrika News
सीकर

मन्नत पूरी नहीं होने से नाराज होकर मंदिर की प्रतिमाओं को किया था खंडित

– आरोपी की मानसिक रूप से बीमार, पुलिस ने रॉड भी की बरामद

सीकरApr 28, 2025 / 10:48 pm

Yadvendra Singh Rathore

सीकर. कृषि उपज मंडी स्थित बालवीर हनुमान मंदिर में एक सिरफिरे युवक ने शिवालय व भगवान श्रीराम के परिवार की प्रतिमाओं को खंडित कर दिया था। पुलिस ने आरोपी को मात्र छह घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया। एसपी भुवन भूषण यादव व एएसपी गजेंद्रसिंह जोधा ने पुलिस टीम के कार्य की प्रशंसा की है। थानाधिकारी मनोज कुमार भाटीवाड़ ने बताया कि आरोपी ओमप्रकाश मानसिक रूप से परेशान है और इसी कारण उसने प्रतिमाओं को खंडित किया है। पुलिस व स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी पिछले काफी लंबे समय से मंदिर में रोजाना पूजा-अर्चना करने के लिए आता है। लेकिन उसकी कोई मन्नत पूरी नहीं हुई तो उसने भगवान से नाराज होकर मूर्तियों को खंडित कर दिया। आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।

संबंधित खबरें

मंदिर में करता था पूजा-

एडिशनल एसपी गजेंद्रसिंह जोधा ने बताया कि कृषि उपज मंडी के गेट नंबर एक स्थित परिसर में बाल वीर हनुमान मंदिर में शनिवार रात को प्रतिमाओं को खंडित करने की सूचना मिलते ही सीओ सिटी प्रशांत किरण, सीओ ग्रामीण सुरेश शर्मा, उद्योग नगर थानाधिकारी मनोज कुमार भाटीवाड़ तुरंत मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने आरोपी को छह घंटे में ही शनिवार रात 3:130 बजे ही हिरासत में ले लिया था। गिरफ्तार आरोपी की पहचान ओमप्रकाश सैनी उर्फ नानूराम 47 वर्ष पुत्र रुघाराम निवासी ढाणी छरडावाली बिरोल, नवलगढ़, झुंझुनूं, हाल धान मंडी के पास सीकर के रूप में हुइ है। आरोपी नियमित मंदिर में जाता था।

आरोपी से लोहे की रॉड बरामद –

पुलिस ने बताया कि आरोपी ओमप्रकाश ने पिछली 8 अप्रैल को नशीला पदार्थ भी खा लिया था। वह मानसिक रूप से परेशान चल रहा है। मौका -मुआयना के समय पुलिस ने घटनास्थल से लोहे की रॉड भी बरामद की है। वह सीकर में सब्जी का ठेला लगाता है और अपनी बहन के यहां रहता है।

Hindi News / Sikar / मन्नत पूरी नहीं होने से नाराज होकर मंदिर की प्रतिमाओं को किया था खंडित

ट्रेंडिंग वीडियो