मंदिर में करता था पूजा-
एडिशनल एसपी गजेंद्रसिंह जोधा ने बताया कि कृषि उपज मंडी के गेट नंबर एक स्थित परिसर में बाल वीर हनुमान मंदिर में शनिवार रात को प्रतिमाओं को खंडित करने की सूचना मिलते ही सीओ सिटी प्रशांत किरण, सीओ ग्रामीण सुरेश शर्मा, उद्योग नगर थानाधिकारी मनोज कुमार भाटीवाड़ तुरंत मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने आरोपी को छह घंटे में ही शनिवार रात 3:130 बजे ही हिरासत में ले लिया था। गिरफ्तार आरोपी की पहचान ओमप्रकाश सैनी उर्फ नानूराम 47 वर्ष पुत्र रुघाराम निवासी ढाणी छरडावाली बिरोल, नवलगढ़, झुंझुनूं, हाल धान मंडी के पास सीकर के रूप में हुइ है। आरोपी नियमित मंदिर में जाता था।
आरोपी से लोहे की रॉड बरामद –
पुलिस ने बताया कि आरोपी ओमप्रकाश ने पिछली 8 अप्रैल को नशीला पदार्थ भी खा लिया था। वह मानसिक रूप से परेशान चल रहा है। मौका -मुआयना के समय पुलिस ने घटनास्थल से लोहे की रॉड भी बरामद की है। वह सीकर में सब्जी का ठेला लगाता है और अपनी बहन के यहां रहता है।