scriptबेटे के सामने मां को मारा और फिर रातभर पत्नी की लाश के पास सोता रहा… | mp news father killed mother in front of son and sleeping whole night near dead body of wife | Patrika News
शिवपुरी

बेटे के सामने मां को मारा और फिर रातभर पत्नी की लाश के पास सोता रहा…

mp news: पत्नी ने टोका तो पति ने कुल्हाड़ी से कर दी हत्या, रातभर लाश के पास सोता रहा…।

शिवपुरीAug 03, 2025 / 07:15 pm

Shailendra Sharma

shivpuri news

प्रतीकात्मक तस्वीर।

mp news: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के मायापुर थाना इलाके के शिवराज गांव में एक युवक ने शराब के नशे में अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी। घटना के बाद पति रातभर पत्नी के शव के पास ही सोता रहा और सुबह उठकर भाग गया। यह पूरा घटनाक्रम महिला के बेटे के सामने ही हुआ और सुबह पिता के जाने के बाद उसने आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने शव का पीएम कराकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
घटनास्थल पर जांच करती पुलिस

बेटे के सामने मां का कत्ल

शिवराज गांव का रहने वाला हरीराम आदिवासी (48) शराब पीने का आदी है। बीती रात भी वह शराब के नशे में धुत्त होकर घर आया। पत्नी केशर बाई आदिवासी ने जब शराब पीने का विरोध किया तो उनके बीच रात करीब 11 बजे विवाद हो गया। धीरे-धीरे विवाद इतना बढ़ गया कि हरीराम ने कुल्हाड़ी से वार कर पत्नी केशर बाई की हत्या कर दी। यह पूरा घटनाक्रम हरीराम ने अपने 11 साल के बेटे के सामने ही किया, लेकिन बेटा चाहकर भी अपनी मां को नहीं बचा पाया।

रातभर पत्नी की लाश के पास सोता रहा

रात भर हरीराम शराब के नशे में पत्नी के शव के पास ही सोता रहा। इधर डर के कारण बेटा भी रात में चुपचाप रहा। सुबह जब हरीराम घर से चला गया तो बेटे ने पड़ोसियों को रात में हुई घटना के बारे में बताया। इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना मायापुर थाना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति पर केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने की कार्रवाई की। आरोपी पति ने भी नशे में अपनी पत्नी की हत्या करना स्वीकार किया है।

Hindi News / Shivpuri / बेटे के सामने मां को मारा और फिर रातभर पत्नी की लाश के पास सोता रहा…

ट्रेंडिंग वीडियो