शिवपुरी-गुना में बाढ़ से हाहाकार, सरकार करा रही सर्वे, मिलेगा मुआवजा
MP News: ग्वालियर-चंबल संभाग में भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना और शिवपुरी पहुंचे औक लोगों को मदद का भरोसा दिया।
cm mohan yadav jyotiraditya scindia guna shivpuri tour (फोटो सोर्स : @DrMohanYadav51)
MP News: ग्वालियर-चंबल संभाग में भारी बारिश(Floods in Shivpuri-Guna) से हुए नुकसान का जायजा लेने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना और शिवपुरी पहुंचे। दोनों नेताओं ने लोगाें की समस्याएं सुनीं। लोगों को मदद का भरोसा दिया। गुना के पटेल नगर-कालापाठा पर अतिवृष्टि से पीड़ित लोगों से मुख्यमंत्री(CM Mohan Yadav) मिले।
cm mohan yadav jyotiraditya scindia guna shivpuri tour (फोटो सोर्स : @DrMohanYadav51) इस दौरान उन्होंने कहा कि पर्यावरण के अंसतुलित होने से असामान्य बदलाव आया है। जो भी नुकसान हुआ, उसका सर्वे करा रहे हैं। एक-एक के हुए नुकसान की भरपाई सरकार करेगी। पर्यावरण संतुलित बना रहे, इसके लिए काम करने की जरूरत है। उन्होंने प्रशासन को इसके लिए दिशा-निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री और सिधिंया को महिलाओं ने राखी भी बांधी।
32 गांव बाढ़ की चपेट में
आपदा की घड़ी में हर परिवार के साथ हमारी सरकार….
आज गुना और शिवपुरी में माननीय केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के साथ बाढ़ व अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में नागरिकों से चर्चा कर उनका हालचाल जाना। अधिकारियों को निर्देश दिए कि राहत कार्यों में कहीं कोई कमी न रह… pic.twitter.com/UhNnWrQDS4
केंद्रीय मंत्री सिंधिया(Jyotiraditya Scindia) ने बताया कि औसत से अधिक बारिश के कारण सिंध नदी उफान पर आई, जिससे पचावली सहित 32 गांव बाढ़ की चपेट में आए। ग्वालियर से राहत के लिए भेजे गए दो हेलीकॉप्टर मौसम के कारण नहीं पहुंच सके, फिर भी संयुक्त प्रयासों से लगभग 400 लोगों की जान बचाई गई। निरीक्षण के दौरान विधायकगण, जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया है और राहत कार्य लगातार जारी रहेंगे। सिंधिया ने भी शीघ्र मुआवजा देने की बात दोहराई।
गुना में लोगों ने किया चक्काजाम
सीएम और सिंधिया ने शिवपुरी जिले के पचावली गांव में ग्रामीणों से संवाद किया। सिंधिया ने कहा, जब तक मेरी और सीएम की जोड़ी है। हर आदमी के सुख-दुख में साथ रहेंगे। हालांकि दोनों नेता अनंतपुर गांव नहीं जा सके। गुना में न्यू सिटी व वीआइपी कॉलोनी न जाने से लोग नाराज हुए। दो घंटे सड़क जाम कर दिया।
Hindi News / Shivpuri / शिवपुरी-गुना में बाढ़ से हाहाकार, सरकार करा रही सर्वे, मिलेगा मुआवजा