यहां स्कूलों में छुट्टी
भोपाल, विदिशा, सीहोर, हरदा, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, रायसेन, ग्वालियर, शिवपुरी में भारी बारिश की चेतावनी के बाद आज बुधवार 30 जुलाई को छुट्टी घोषित की गई है।श्योपुर में दो दिन स्कूल बंद
वहीं श्योपुर जिले में कलेक्टर ने बुधवार 30 जुलाई और गुरुवार 31 जुलाई समेत दो दिन तक स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। बाढ़ और बारिश के चलते कलेक्टर ने छुट्टी का आदेश जारी किया है।आधी रात को कलेक्टर सड़क पर, बाढ़ के हालात का लिया जायजा
Flood in Sheopur: श्योपुर जिले में लगातार बारिश से बाढ़ के हालात बन गए हैं। यहां श्योपुर जिला मुख्यालय सहित बड़ोदा, विजयपुर और कई गांवों के निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं। सभी नदियां उफान पर हैं, लिहाजा श्योपुर जिले का राजस्थान से संपर्क टूट गया है।आज भी भारी बारिश का अलर्ट
बुधवार 30 जुलाई को भोपाल, विदिशा, सीहोर, गुना, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, अशोकनगर, शिवपुरी, मुरैना, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, राजगढ़, आगर, मंदसौर, नीमच, श्योपुर में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट।
भारी बारिश का कारण
- उत्तरी-पश्चिमी मध्यप्रदेश और आसपास लो प्रेशर एरिया
- मानसून ट्रफ लो प्रेशर एरिया, सतना होते हुए बंगाल की खाड़ी तक
- एक ट्रफ उत्तरी-पूर्वी अरब सागर से दक्षिण बंगाल तक
प्रदेश में बारिश
655.9 मिमी: 01 जून से अब तक
राहत कब
31 जुलाई से सिस्टम थोड़ा कमजोर होगा, इसके बाद।