scriptमुंशी को सजा देने पर भड़के वकील, SDM ने कान पकड़कर उठक बैठक लगाई | Lawyers got angry after the clerk was punished, SDM made them do sit-ups by holding his ears | Patrika News
शाहजहांपुर

मुंशी को सजा देने पर भड़के वकील, SDM ने कान पकड़कर उठक बैठक लगाई

यूपी के शाहजहांपुर में खुले में लघुशंका करने पर वकील के मुंशी को उठक-बैठक लगाने की सजा मिली। नाराज वकीलों ने धरना दिया तो नवागत SDM रिंकू सिंह राही ने खुद उठक-बैठक लगाकर विवाद शांत किया। वीडियो वायरल।

शाहजहांपुरJul 30, 2025 / 09:13 am

Aman Pandey

Shahjhanpur News

Shahjhanpur में IAS अधिकारी ने कान पकड़कर उठक बैठक लगाई।

शाहजहांपुर के पुवायां तहसील में वकीलों और प्रशासन के बीच चल रहा तनाव मंगलवार को एक नई करवट ले गया। मामला तब तूल पकड़ गया जब नव नियुक्त एसडीएम रिंकू सिंह राही ने खुले में लघुशंका करते पकड़े गए एक वकील के मुंशी को सजा के तौर पर उठक-बैठक करवा दी।

संबंधित खबरें

SDM की कार्रवाई पर हंगामा

कार्रवाई से नाराज वकीलों ने तहसील परिसर में धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। माहौल बिगड़ता देख खुद एसडीएम मौके पर पहुंचे और वकीलों की आपत्तियों को गंभीरता से लिया। उन्होंने धरनास्थल पर सार्वजनिक रूप से उठक-बैठक लगाकर मामले को शांत करने की कोशिश की।

वकीलों की नाराज़गी के बाद SDM का जवाब

एसडीएम पुवायां आईएएस रिंकू सिंह राही मंगलवार को चार्ज लिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मामले में उन्होंने कहा कि कुछ लोग शौचालय की दीवार पर लघुशंका कर रहे थे, इसके बाद उन्हें उठक-बैठक लगाने को कहा गया।
विरोध के बीच जब वह वकीलों के बीच पहुंचे, तो उनसे पूछा गया कि शौचालय में बहुत गंदगी है। क्या वह खुद गंदगी के लिए जिम्मेदारी लेंगे। एसडीएम ने चुनौती स्वीकार करते हुए सार्वजनिक रूप से उठक-बैठक कर यह संदेश देने की कोशिश की कि जवाबदेही सभी की होनी चाहिए। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, हालांकि, पत्रिका इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Hindi News / Shahjahanpur / मुंशी को सजा देने पर भड़के वकील, SDM ने कान पकड़कर उठक बैठक लगाई

ट्रेंडिंग वीडियो