2019 के लोकसभा चुनाव से जुड़ा है मामला
यह मामला वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान का है, जब आजम खान रामपुर से सपा के उम्मीदवार थे। इस दौरान भोट थाने में उनके खिलाफ गंभीर आरोपों में मुकदमा दर्ज हुआ था। आरोप है कि आजम खान ने उस समय संवैधानिक पदों पर बैठे अधिकारियों, विशेषकर तत्कालीन जिलाधिकारी, के खिलाफ आपत्तिजनक और अमर्यादित बयानबाजी की थी। मामले की जांच के बाद आजम के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया जा चुका है और ट्रायल प्रक्रिया चल रही है।
भड़काऊ भाषण मामले में भी सुनवाई स्थगित
सिविल लाइंस कोतवाली में दर्ज एक अन्य केस में, आजम खान पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप है। इस केस में भी मंगलवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन अदालत ने इसे भी स्थगित कर दिया। अब इस मामले में भी सुनवाई 8 अगस्त को होगी।
पैनकार्ड और पासपोर्ट मामले में अगली तारीख 5 अगस्त
सपा नेता आजम खान और उनके बेटे व पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के खिलाफ दर्ज पैनकार्ड और पासपोर्ट के दोहरी पहचान से संबंधित एक अन्य मामले में भी सुनवाई टल गई है। इस मामले में बचाव पक्ष ने कोर्ट को बताया कि अब्दुल्ला आजम की ओर से सुप्रीम कोर्ट में अपील लंबित है, जिसके चलते ट्रायल कोर्ट में कार्यवाही नहीं हो सकी। कोर्ट ने अब इस केस की अगली सुनवाई के लिए 5 अगस्त की तारीख तय की है।