मोबाइल में भी मरीजों को नहीं दी रिपोर्ट
पूर्व में मरीजों को कई बार मोबाइल में भी डिजिटल रिपोर्ट दे दी जाती थी। कई बार डॉक्टर के मोबाइल में सीधे रिपोर्ट भी भेज देते थे लेकिन पूर्व में रेडियोग्राफर के खिलाफ कार्रवाई के बाद मोबाइल में भी रिपोर्ट नहीं दी जा रही है। इसकी वजह से सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना दूर दराज से आने वाले ग्रामीणों को करना पड़ा।
इस तरह होता है एक्सरे फिल्म का वितरण
अस्पताल प्रबंधन की तरफ से 15 डिपार्टमेंटों में सामग्री व दवा वितरण के लिए अलग-अलग दिन निर्धारित किए गए हैं। इसमें एक्सरे के लिए महीने के प्रथम शुक्रवार एवं तृतीय शुक्रवार को सामग्री वितरण किया जाता है। अवकाश होने पर दूसरे दिन सामग्री का वितरण किया जाना है। लेकिन अस्पताल प्रबंधन के बनाए नियम के विपरीत सामग्रियोंं का वितरण किया जाता है, जिसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ता है। - सकरा अनूपपुर से मरीज वेद प्रकाश यादव को इलाज के लिए लेकर आए थे। पेट में असहनीय दर्द होने के कारण डॉक्टर बुधवार को भर्ती कर लिए थे, डॉक्टरों ने एक्सरे कराने के लिए कहा, सुबह से कक्ष के बाहर मरीज लेटा है लेकिन दोपहर तक एक्सरे नहीं हुआ।
चंदा यादव, परिजन - उमरिया जिले के चंदनिया से अपनी मां को सीने में दर्द होने के कारण इलाज के लिए लाया था, ओपीडी में पर्ची कटाई, डॉक्टरों से जांच कराई तो एक्सरे कराने की सलाह दी गई। 11 बजे से एक्सरे के इंतजार में हैं फिल्म नहीं होने के कारण रिपोर्ट नहीं मिल पा रहा है।
- नसीम खान, परिजन
-जयसिंहनगर के वनसुकली से हाथ में सूजन होने पर इलाज के लिए लाए थे। काफी दर्द था। पर्ची कटाकर डॉक्टरों को दिखाया, लेकिन दोपहर 1.30 बजे तक एक्सरे नहीं हो पाने से निराश होकर वापस लौट गए। बड़ी उम्मीद से आए थे लेकिन इलाज नहीं मिला।
राघव सिंह, मरीज
-पैर के घुटने में तेज दर्द होने के कारण इलाज के लिए आया था, डॉक्टरों ने एक्सरे कराकर रिपोर्ट दिखाने को कहा है, दोपहर के डेढ़ बजे तक रिपोर्ट नहीं मिली। पूछे जाने पर एक्सरे फिल्म नहीं होना बता रहे हैं। बिना डॉक्टर को दिखाए वापस जाना पड़ा।
मोहन सिंह, मरीज