scriptघर के सामने डॉक्टर को पुलिस ने बेरहमी से पीटा, लॉकअप में भी की मारपीट.. | mp news doctor was brutally beaten by police in front of house | Patrika News
शहडोल

घर के सामने डॉक्टर को पुलिस ने बेरहमी से पीटा, लॉकअप में भी की मारपीट..

mp news: पुलिस का आरोप संदेह होने पर पूछताछ करने पर डॉक्टर ने की अभद्रता, मारपीट कर वर्दी फाड़ी…।

शहडोलMay 17, 2025 / 10:13 pm

Shailendra Sharma

shahdol
mp news: मध्यप्रदेश के शहडोल के सोहागपुर थाना से कुछ दूरी पर आइटीआई के पास शुक्रवार की देर रात घर के बाहर कार में बैठे एक डॉक्टर की पुलिस ने बेरहमी से पिटाई कर दी। इस दौरान डॉक्टर के सिर, हाथ, पैर, कमर और चेहरे पर चोट आई है। घायल डॉक्टर का उपचार मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। मारपीट की घटना के विरोध में डॉक्टर लामबंद हो गए और कमिश्नर व पुलिस अधिकारियों के यहां डॉक्टर के परिजनों के साथ पहुंचकर कार्रवाई की मांग की है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है।

घर के सामने पुलिस ने डॉक्टर को पीटा

पुलिस के अनुसार जिला चिकित्सालय में पदस्थ डॉक्टर कृष्णेन्द्र द्विवेदी रात 12-1 बजे अपने घर के सामने कार में बैठे थे। इसी दौरान सोहागपुर पुलिस गश्त करने पहुंची तो देखा की कार खड़ी है, पुलिस करीब 1 घंटे बाद दोबारा जब पहुंची तब भी कार खड़ी थी। शंका होने पर एएसआई शुभवंत चतुर्वेदी नजदीक जाकर पूछताछ करने लगे, तभी कार में बैठे चिकित्सक व पुलिस के बीच विवाद शुरू हो गया। बताया जा रहा कि पुलिस ने डॉक्टर का वीडियो बनाना शुरू कर दिया जिससे विवाद हो गया और इसी दौरान एक पुलिसकर्मी की वर्दी फट गई। विवाद की सूचना पर थाने से 3-4 पुलिसकर्मी बाइक से मौके पर पहुंचे और डॉक्टर के साथ भी जमकर मारपीट कर उसे थान लेकर आए।
यह भी पढ़ें

होटल ने बिल में एक रूपया ज्यादा जोड़ा, अब चुकाने होंगे इतने हजार रूपये..


पिता-पत्नी मनाते रहे लेकिन पुलिस पीटती रही

घायल डॉ. कृष्णेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने पहले घर के सामने मारपीट की, जहां पत्नी व पिता बीच बचाव करने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने किसी की नहीं सुनी और थाने ले गए। चिकित्सक ने बताया कि थाने के लॉकअप में भी लाठी डंडे व लात घूसों से पीटा। शरीर के कई हिस्सों में चोट आई है। घटना की जानकारी लगने के बाद एसपी व एएसपी सोहागपुर थाने पहुंचे, चिकित्सक के साथ थाने में मारपीट की घटना का करीब 2.30 घंटे का सीसीटीवी फुटेज खंगाला। इसके बाद एक निरीक्षक एवं एक डीएसपी की टीम गठित कर मेडिकल कॉलेज भेजा। डीएसपी मुख्यालय ने बयान भी दर्ज किया है।

Hindi News / Shahdol / घर के सामने डॉक्टर को पुलिस ने बेरहमी से पीटा, लॉकअप में भी की मारपीट..

ट्रेंडिंग वीडियो