घर के सामने पुलिस ने डॉक्टर को पीटा
पुलिस के अनुसार जिला चिकित्सालय में पदस्थ डॉक्टर कृष्णेन्द्र द्विवेदी रात 12-1 बजे अपने घर के सामने कार में बैठे थे। इसी दौरान सोहागपुर पुलिस गश्त करने पहुंची तो देखा की कार खड़ी है, पुलिस करीब 1 घंटे बाद दोबारा जब पहुंची तब भी कार खड़ी थी। शंका होने पर एएसआई शुभवंत चतुर्वेदी नजदीक जाकर पूछताछ करने लगे, तभी कार में बैठे चिकित्सक व पुलिस के बीच विवाद शुरू हो गया। बताया जा रहा कि पुलिस ने डॉक्टर का वीडियो बनाना शुरू कर दिया जिससे विवाद हो गया और इसी दौरान एक पुलिसकर्मी की वर्दी फट गई। विवाद की सूचना पर थाने से 3-4 पुलिसकर्मी बाइक से मौके पर पहुंचे और डॉक्टर के साथ भी जमकर मारपीट कर उसे थान लेकर आए। पिता-पत्नी मनाते रहे लेकिन पुलिस पीटती रही
घायल डॉ. कृष्णेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने पहले घर के सामने मारपीट की, जहां पत्नी व पिता बीच बचाव करने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने किसी की नहीं सुनी और थाने ले गए। चिकित्सक ने बताया कि थाने के लॉकअप में भी लाठी डंडे व लात घूसों से पीटा। शरीर के कई हिस्सों में चोट आई है। घटना की जानकारी लगने के बाद एसपी व एएसपी सोहागपुर थाने पहुंचे, चिकित्सक के साथ थाने में मारपीट की घटना का करीब 2.30 घंटे का सीसीटीवी फुटेज खंगाला। इसके बाद एक निरीक्षक एवं एक डीएसपी की टीम गठित कर मेडिकल कॉलेज भेजा। डीएसपी मुख्यालय ने बयान भी दर्ज किया है।