वार्डवासियों ने कहा, किसी काम की नहीं नगर पालिका
नगरपालिका के उदासीन रवैये से वार्डवासी परेशान है, पत्रिका से बात चीत में बताया कि क्या ऐसी भी नगरपालिका होती है जो नगर की सफाई भी प्राथमिकता से न करा सके,जबकि टैक्स तो हर चीज का लिया जाता है। वार्डवासियों का कहना है कि बीते कुछ महीनों से सफाई के नाम पर सिर्फ कोरम पूर्ति किया जा रहा है। घरों से कचरा कलेक्शन और मुख्य मार्गों की रात में सफाई तक ही नपा का कार्य सीमित रह गया है। वार्ड 8 में बीती शाम हुई बारिश से नाली उफान मारने लगी, नाली का गंदा पानी घरों में समाने लगा। नपा को इसकी जानकारी भी दी गई, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया, जिसके बाद स्वयं 2 घंटे नालियों की सफाई किए तब कहीं जाकर घर के अंदर पानी जाना बंद हुआ।
यूपी श्रीवास्तव, वार्डवासी
तेज बारिश के बाद जेल बिल्डिंग के सामने नाली का गंदा मलवा सडक़ों पर पट गया था, जिसका उठाव नपा ने दूसरे दिन तक नहीं कराया। सुबह गन्ने की दुकान लगाने के लिए समस्या हो रही थी तो खुद घर से फावड़ा लाकर मलवे को हटाया, इसके बाद दुकान लगाई।
श्रवण कुमार गुप्ता, दुकानदार
वार्ड 28 में नाली की काफी दिनों से सफाई नहीं हुई है। यही कारण है कि बारिश के बाद नाली की सारी गंदगी सडक़ों पर फैल गई, जिससे दुर्गन्ध आ रही है। कई बार नपा को नाली की सफाई के लिए सूचना दी गई थी, लेकिन कोई ध्यान ही नहीं देता। शाम होते ही मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ जाता है।
अंशुल यादव, वार्डवासी