20 प्रतिशत नहीं हो सका मेंटेनेंस कार्य
विद्युत विभाग को मेंटेनेंस का कार्य अप्रेल में ही पूरा करना था, लेकिन तय समय में यह कार्य पूर्ण नहीं हो सका। विभागीय जानकारी के अनुसार 11 केवी एवं 33 केवी विद्युत लाइन का रख रखाव 30 अप्रेल तक पूर्ण करना था, लेकिन विभाग ने सिर्फ 33 केवी लाइन का ही मेंटेनेंस कार्य पूर्ण किया है। जबकि 11 केवी लाइन का कार्य 15 मई तक पूर्ण किया जाना बताया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि 20 प्रतिशत मेंटेनेंस कार्य शेष है।यह होना था मेंटेनेंस में
गर्मी व बारिश में उपभोक्ताओं को बिना बाधा के एवं अच्छी गुणवत्ता की बिजली मिल सके इसके लिए मेंटेनेंस कार्य किया जाता है। इसमें हाइटेंशन लाइन के ऊपर आने वाली झाडिय़ों की छंटाई, सब स्टेशनों का रख रखाव, उपकरणों का सुधार व बदलना, ट्रांसफॉर्मर का सुधार एवं आवश्यकतानुसार क्षमता वृद्धि करना सहित अन्य कार्य शामिल होते हैं।इस प्रकार हुआ मेंटेनेंस कार्य
जिले में 29 सब स्टेशन 22 का हुआ मेंटेनेंस पूर्ण200 ट्रांसफॉर्मर की होनी थी क्षमता वृद्धि 80 ट्रांसफॉर्मर का हुआ पूर्ण
11 केवी लाइन का सुधार 15 मई तक होगा पूर्ण
33 केवी लाइन का सुधार पूर्ण हो चुका
6500 ट्रांसफॉर्मर जिले में 2100 का हुआ मेंटेनेंस पूर्ण
इनका कहना
कर्मचारियों के माध्यम से लगातार मेंटेनेंंस का कार्य किया जा रहा है। शनिवार को शहरी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में पेड़ो की छंटाई करनी थी इसलिए 7 से 11 सप्लाई बंद की गई थी। 20 प्रतिशत कार्य बचा है जो 15 मई तक पूर्ण कर लिया जाएगा।
दिनेश कुमार तिवारी, कार्यपालन अभियंता