script6 करोड़ की आबादी के नए राज्य के लिए कवायद तेज, महापंचायत में बड़ा फैसला | Mahapanchayat for new Chambal Pradesh of 6 crores | Patrika News
भिंड

6 करोड़ की आबादी के नए राज्य के लिए कवायद तेज, महापंचायत में बड़ा फैसला

Mahapanchayat – देश में एक और राज्य बनाने की मांग तेज हो गई है। अब नए चंबल प्रदेश के निर्माण की कवायद की जा रही है।

भिंडMay 04, 2025 / 09:44 pm

deepak deewan

Mahapanchayat for new Chambal Pradesh of 6 crores

चंबल प्रदेश के लिए महापंचायत

Mahapanchayat – देश में एक और राज्य बनाने की मांग तेज हो गई है। अब नए चंबल प्रदेश के निर्माण की कवायद की जा रही है। इसके लिए मध्यप्रदेश के भिंड में रविवार को महापंचायत आयोजित की गई जिसमें चंबल इलाके के विकास के लिए नए प्रदेश की जरूरत जताई गई। महापंचायत में एमपी के साथ ही राजस्थान और यूपी के भी जनप्रतिनिधि शामिल हुए। यहां चंबल प्रदेश के लिए बड़ा फैसला लेते हुए चरणबद्ध आंदोलन चलाने पर सहमति बनी। कहा गया कि नए प्रदेश के निर्माण से चंबल घाटी का विकास तेजी से होगा जिससे करीब 6 करोड़ की आबादी को सीधा लाभ मिलेगा।
रविवार को भिंड के फूप शहर में आयोजित महापंचायत में तीन राज्यों के लोग शामिल हुए। यहां पूर्व विधायक रविंद्र सिंह तोमर ‘भडौसा’ ने चंबल प्रदेश के निर्माण का संकल्प जताया, उन्होंने कहा कि चंबल इलाका शोषित और पीड़ित रहा, यहां विकास को लेकर गंभीर प्रयास नहीं किए गए।
यह भी पढ़ें

डॉ. मोहन यादव को क्यों बनाया गया मुख्यमंत्री, स्वामी अवधेशानंद का बड़ा बयान

यह भी पढ़ें

शनिवार और रविवार सहित तीन दिनों की छुट्टी रद्द, सरकार का बड़ा फैसला

चंबल प्रदेश के गठन के साथ ही रेत खनन बहाल करने की भी मांग की

पूर्व विधायक रविंद्र सिंह तोमर सहित जन​प्रतिनिधियों ने मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और राजस्थान के कुल 21 जिलों को मिलाकर ‘चंबल प्रदेश’ बनाने की मांग की। इसके लिए राज्यपाल को ज्ञापन भेजने की बात कही गई है। ज्ञापन में चंबल प्रदेश के गठन के साथ ही रेत खनन बहाल करने की भी मांग की गई है। महापंचायत में चंबल प्रदेश के लिए चरणबद्ध आंदोलन की रणनीति बनाई गई।

Hindi News / Bhind / 6 करोड़ की आबादी के नए राज्य के लिए कवायद तेज, महापंचायत में बड़ा फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो