रविवार को भिंड के फूप शहर में आयोजित महापंचायत में तीन राज्यों के लोग शामिल हुए। यहां पूर्व विधायक रविंद्र सिंह तोमर ‘भडौसा’ ने चंबल प्रदेश के निर्माण का संकल्प जताया, उन्होंने कहा कि चंबल इलाका शोषित और पीड़ित रहा, यहां विकास को लेकर गंभीर प्रयास नहीं किए गए।
चंबल प्रदेश के गठन के साथ ही रेत खनन बहाल करने की भी मांग की
पूर्व विधायक रविंद्र सिंह तोमर सहित जनप्रतिनिधियों ने मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और राजस्थान के कुल 21 जिलों को मिलाकर ‘चंबल प्रदेश’ बनाने की मांग की। इसके लिए राज्यपाल को ज्ञापन भेजने की बात कही गई है। ज्ञापन में चंबल प्रदेश के गठन के साथ ही रेत खनन बहाल करने की भी मांग की गई है। महापंचायत में चंबल प्रदेश के लिए चरणबद्ध आंदोलन की रणनीति बनाई गई।