25 अप्रैल से था गायब
परिजन के मुताबिक अंकित ने जमुना नाम की लड़की से लव मैरिज की थी। लव मैरिज करने के बाद दोनों हैदराबाद चले गए थे। कुछ दिन पहले ही वापस आए थे, 25 अप्रैल की शाम को अंकित घर से बाजार घूमने का कहकर निकला लेकिन फिर लौटकर नहीं आया। उसकी गुमशुदगी 27 अप्रैल को पुलिस में दर्ज कराई थी और सोशल मीडिया पर फोटो शेयर किया था जिसे देखकर दतिया जिले सेवढ़ा डिरौली पार थाना टीआई अमरसिंह गुर्जर ने परिजन से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि इस हुलिए से मिलती जुलती लाश उनके यहां मिली है। परिजन ने अंकित की शिनाख्त कर ली। धारदार हथियार से रेता गया, पत्नी के भाईयों पर शक
आरोपियों ने अंकित की नृशंस हत्या की है। धारदार हथियार से उसका गला रेता गया है उसका शव भी जलाने की कोशिश की गई है। अंकित के भाई देवेश ने दावा किया है कि घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज में पूरा घटनाक्रम कैद हुआ है। देवेश के अनुसार पहले राहुल और अभिषेक घर से अंकित को बाइक से ले गए थे, लेकिन बाद में उसे चार पहिया की गाड़ी से ले गए हैं। जो कि अंकित की पत्नी के भाई हैं, वहीं अंकित की पत्नी जमुना ने भी अपने सगे भाई और ममेरे भाई पर हत्या का शक जताया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।