scriptप्रेमिका के भाईयों के साथ गया युवक दो दिन बाद इस हाल में मिला… | mp news 22 year old youth who had love marriage was brutally murdered | Patrika News
भिंड

प्रेमिका के भाईयों के साथ गया युवक दो दिन बाद इस हाल में मिला…

mp news: लव मैरिज कर गुजरात चला गया था कपल, कुछ दिन पहले लौटकर आए और अब युवक की बेरहमी से कर दी गई हत्या…।

भिंडApr 30, 2025 / 09:20 pm

Shailendra Sharma

bhind
mp news: मध्यप्रदेश के भिंड जिले के लहार से एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां लव मैरिज करने वाले 22 साल के अंकित सविता की गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी गई। उसकी लाश दतिया जिले के सेवढ़ा में दीपार थाना क्षेत्र के जंगल में फेंक दी गई। परिजन ने जब सोशल मीडिया पर उसकी फोटो वायरल की तब मामले का खुलासा हुआ। मृतक के परिजन ने ऑनर किलिंग की आशंका जताई है।

25 अप्रैल से था गायब

परिजन के मुताबिक अंकित ने जमुना नाम की लड़की से लव मैरिज की थी। लव मैरिज करने के बाद दोनों हैदराबाद चले गए थे। कुछ दिन पहले ही वापस आए थे, 25 अप्रैल की शाम को अंकित घर से बाजार घूमने का कहकर निकला लेकिन फिर लौटकर नहीं आया। उसकी गुमशुदगी 27 अप्रैल को पुलिस में दर्ज कराई थी और सोशल मीडिया पर फोटो शेयर किया था जिसे देखकर दतिया जिले सेवढ़ा डिरौली पार थाना टीआई अमरसिंह गुर्जर ने परिजन से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि इस हुलिए से मिलती जुलती लाश उनके यहां मिली है। परिजन ने अंकित की शिनाख्त कर ली।
यह भी पढ़ें

लव मैरिज के तीसरे दिन जेठ ने तोड़ी मर्यादा, पति बोला- ‘चुप रहो…’


धारदार हथियार से रेता गया, पत्नी के भाईयों पर शक

आरोपियों ने अंकित की नृशंस हत्या की है। धारदार हथियार से उसका गला रेता गया है उसका शव भी जलाने की कोशिश की गई है। अंकित के भाई देवेश ने दावा किया है कि घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज में पूरा घटनाक्रम कैद हुआ है। देवेश के अनुसार पहले राहुल और अभिषेक घर से अंकित को बाइक से ले गए थे, लेकिन बाद में उसे चार पहिया की गाड़ी से ले गए हैं। जो कि अंकित की पत्नी के भाई हैं, वहीं अंकित की पत्नी जमुना ने भी अपने सगे भाई और ममेरे भाई पर हत्या का शक जताया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Bhind / प्रेमिका के भाईयों के साथ गया युवक दो दिन बाद इस हाल में मिला…

ट्रेंडिंग वीडियो