scriptपटवारियों की होगी विभागीय जांच, सीएमओ-तहसीलदार को नोटिस | Patrika News
सिवनी

पटवारियों की होगी विभागीय जांच, सीएमओ-तहसीलदार को नोटिस

– अधिकारियों के काम की रिपोर्ट लेकर नाखुश कलेक्टर ने दी चेतावनी

सिवनीMay 20, 2025 / 05:11 pm

sunil vanderwar

बैठक में जानकारी लेकर निर्देश देतीं कलेक्टर।

बैठक में जानकारी लेकर निर्देश देतीं कलेक्टर।

सिवनी. जिले के कई अधिकारियों के काम से कलेक्टर संस्कृति जैन बेहद नाराज नजर आ रही हैं। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उन्होंने समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों से एक-एक कर योजनाओं और विकास कार्यों की रिपोर्ट ली। कई अधिकारियों की रिपोर्ट से कलेक्टर इस कदर नाराज हुईं, कि उन्होंने फटकार लगाते हुए नोटिस जारी कर दिए, तो वहीं कई के विरूद्ध विभागीय जांच भी शुरु करा दी है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ नवजीवन विजय, अपर कलेक्टर सीएल चनाप, अपर कलेक्टर सुनीता खण्डायत, एसडीएम मेघा शर्मा सहित सभी विभागों के कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे। इसी तरह विभिन्न विभागों के खंडस्तरीय अधिकारी वीडियो कॉफे्रंसिंग के माध्यम से बैठक में जुड़े रहे।

सीएम हेल्पलाइन, समय-सीमा में दर्ज प्रकरण, जनसुनवाई आवेदनों के निराकरण स्थिति, विभिन्न आयोग से प्राप्?त पत्रों में लंबित कार्यवाही के साथ ही शासन की विभिन्न योजनाओं में प्रगति की समीक्षा कर कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर जैन ने सीएम हेल्प लाइन में विगत बैठक से कम प्रगति वाले विभाग प्रमुखों को चेतावनी दी। उन्होंने पीडब्लूडी, लोक स्वास्थ्य एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को अधिकतम शिकायतों को संतुष्टि से बंद कराने को कहा। इसके अतिरिक्त सीएम हेल्प लाइन शिकायतों में अपडेट प्रतिवेदन डालने के लिए सभी विभाग प्रमुखों को कहा है।

पटवारियों की विभागीय जांच प्रस्तावित
सभी राजस्व अधिकारियों को फॉर्मर रजिस्ट्री के लिए लंबित प्रकरणों के अनुभागवार समीक्षा करते हुए 60 प्रतिशत से कम प्रगति वाले पटवारियों की विभागीय जांच प्रस्तावित करने के निर्देश दिए हैं। इसी तरह राजस्व रिकॉर्ड के डिजिटाईजेशन की कार्यवाही शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश सभी एसडीएम को दिए हैं। सीमांकन प्रकरणों की समीक्षा में धनौरा में लक्ष्य से कम सीमांकन पाए जाने को लेकर तहसीलदार को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। इनके अलावा सिवनी नगरपालिका सीएमओ को समग्र ई-केवायसी की कम प्रगति को लेकर नोटिस जारी किया है। साथ ही वार्डवार अभियान चलाकर लंबित ई-केवायसी पूर्ण कराने के निर्देश सभी सीएमओ और सीईओ जनपदों को दिए हैं।

निर्माण और मरम्मत पर कलेक्टर का ध्यान
जनजातीय कार्यविभाग, शिक्षा विभाग तथा अन्य पिछडा विभाग के अधिकारियों से कलेक्टर ने छात्रावास की मरम्मत तथा विद्यालयों में शौचालय निर्माण की स्थिति के साथ ही सर्वशिक्षा अभियान अंतर्गत शालाओं में प्रवेश की स्थिति की जानकारी लेकर निर्देश दिए है। काम को गुणवत्ता से और समय पर पूरा कराने को कहा है।

खाद-बीज की नहीं हो कमी
जिले में खाद-बीज की उपलब्धता की भी जानकारी लेकर आगामी खरीफ मौसम को ध्यान में रखकर मांग अनुरूप खाद-बीज की उपलब्धता तय करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। डीएपी के विकल्प के रूप में एनपीके के उपयोग को प्रोत्साहित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। कलेक्टर ने नंदन फलोद्यान के अधिकतम प्रकरण तैयार करने के निर्देश जिला प्रबंधक अजीविका मिशन को दिए हैं।

#IndiaPakistanConflict में अब तक

Hindi News / Seoni / पटवारियों की होगी विभागीय जांच, सीएमओ-तहसीलदार को नोटिस

ट्रेंडिंग वीडियो