scriptएमपी में रील बनाने के चक्कर में एक और युवक की गई जान… | mp news young man was hit by a train while making reel on tracks | Patrika News
सिवनी

एमपी में रील बनाने के चक्कर में एक और युवक की गई जान…

mp news: ट्रेन की पटरियों पर रील बना रहे थे दो युवक अचानक आ गई ट्रेन, टक्कर से एक युवक की मौत…।

सिवनीMay 15, 2025 / 08:09 pm

Shailendra Sharma

seoni
mp news: मध्यप्रदेश में एक बार फिर सोशल मीडिया के लिए रील बनाने के चक्कर में एक युवक की जान चली गई। घटना सिवनी जिले की है जहां ट्रेन की पटरियों पर रील बनाते वक्त ट्रेन की टक्कर लगने से एक युवक की मौत हो गई। युवक के साथ उसका साथी भी था जो बाल-बाल बचा है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की। मृतक युवक नरसिंहपुर का रहने वाला बताया जा रहा है।

पटरियों पर रील बना रहे थे

घटना सिवनी जिले के घंसौर थाना इलाके सारसडोल के पास की है। जहां दो युवक ट्रेन की पटरियों पर रील बना रहे थे। बताया जा रहा है कि रील बनाते वक्त ट्रैक पर सामने से एक ट्रेन आई तो युवक पटरियों से हट गए लेकिन ट्रेन के गुजरने के बाद फिर से पटरियों पर रील बनाने लगे। इसी दौरान पीछे से एक डेमो ट्रेन आ गई। जिसको देखकर दोनों युवकों ने पटरियों से हटने का प्रयास किए। लेकिन एक युवक ट्रेन से टकरा गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

भोपाल में मॉकड्रिल के दौरान बड़ा हादसा, ग्रेनेड फटने से 2 पुलिसकर्मी गंभीर घायल..

प्राइवेट कंपनी में काम करता था युवक

पुलिस ने बताया कि युवक एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। वह नरसिंहपुर जिले का रहने वाला था। वो अपने एक दोस्त के साथ फील्ड काम के लिए निकला था। रास्ते में रुक कर दोनों ट्रेन की पटरियों पर रील बना रहे थे इसी दौरान ये हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि रील बनाने के चक्कर में युवकों ने ट्रेन के हॉर्न और आवाज को अनसुना कर दिया, जिससे घटना हुई।

Hindi News / Seoni / एमपी में रील बनाने के चक्कर में एक और युवक की गई जान…

ट्रेंडिंग वीडियो