scriptबेटी को मार रहे लड़के को पकड़ने दौड़े माता-पिता तो उड़ा दी मधुमक्खियां.. | MP News young man stabbed a 17 year old girl ran away after shooing away bees | Patrika News
सिवनी

बेटी को मार रहे लड़के को पकड़ने दौड़े माता-पिता तो उड़ा दी मधुमक्खियां..

mp news: खेत में काम कर रही 17 साल की युवती की चाकू से गोदकर आरोपी ने की हत्या, भागते वक्त उड़ाई मधुमक्खियां, माता-पिता मधुमक्खियों के काटने से घायल..।

सिवनीMay 13, 2025 / 06:35 pm

Shailendra Sharma

SEONI
mp news: मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में एक 17 साल की युवती की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां खेत में काम कर रही 11वीं क्लास की छात्रा की एक युवक न चाकू से गोदकर हत्या कर दी। घटना के वक्त खेत में छात्रा के माता-पिता भी मौजूद थे जो बेटी को बचाने और आरोपी युवक को पकड़ने के लिए उसके पीछे दौड़े तो आरोपी ने भागने के लिए चाल चली और मधुमक्खियां उड़ा दीं ।

17 साल की युवती की हत्या

घटना जिले के कान्हीवाड़ा थाना इलाके के कटिया गांव की है। जहां 17 साल की युवती खेत में मक्का तोड़ रही थी। तभी आरोपी पुरुषोत्तम ठाकुर खेत में पहुंचा और उस पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। खेत में युवती के माता-पिता भी काम कर रहे थे जो बेटी की चीख सुन आरोपी पुरूषोत्तम को पकड़ने आए तो वो उसने मधुमक्खे के छत्ते में पत्थर मारकर उन्हें उड़ा दिया और भाग गया। मधुमक्खियों ने युवती के माता-पिता पर हमला कर दिया जिससे वो गंभीर घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें

‘1 लाख लाओ 4 लाख ले जाओ’ एड देखकर पहुंची पुलिस तो मिला नोटों का अंबार…


युवती पर बुरी नजर रखता था आरोपी

घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की। आरोपी युवक पुरूषोत्तम ठाकुर फिलहाल फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक मृतका का दूर का रिश्तेदार है और वो उस पर बुरी नजर भी रखता था। कुछ दिन पहले ही आरोपी ने युवती से छेड़छाड़ की थी जिसकी शिकायत युवती व उसकी मां ने आरोपी की बहन से भी की थी।

Hindi News / Seoni / बेटी को मार रहे लड़के को पकड़ने दौड़े माता-पिता तो उड़ा दी मधुमक्खियां..

ट्रेंडिंग वीडियो