17 साल की युवती की हत्या
घटना जिले के कान्हीवाड़ा थाना इलाके के कटिया गांव की है। जहां 17 साल की युवती खेत में मक्का तोड़ रही थी। तभी आरोपी पुरुषोत्तम ठाकुर खेत में पहुंचा और उस पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। खेत में युवती के माता-पिता भी काम कर रहे थे जो बेटी की चीख सुन आरोपी पुरूषोत्तम को पकड़ने आए तो वो उसने मधुमक्खे के छत्ते में पत्थर मारकर उन्हें उड़ा दिया और भाग गया। मधुमक्खियों ने युवती के माता-पिता पर हमला कर दिया जिससे वो गंभीर घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवती पर बुरी नजर रखता था आरोपी
घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की। आरोपी युवक पुरूषोत्तम ठाकुर फिलहाल फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक मृतका का दूर का रिश्तेदार है और वो उस पर बुरी नजर भी रखता था। कुछ दिन पहले ही आरोपी ने युवती से छेड़छाड़ की थी जिसकी शिकायत युवती व उसकी मां ने आरोपी की बहन से भी की थी।