scriptऑपरेशन सिंदूर के बाद INDIA-PAK सीमा पर पहुंचे आर्मी चीफ, यहां देखें शानदार VIDEO | Operation Sindoor indian Army video from Longewala War Post india Pakistan border Army Chief Upendra Dwivedi | Patrika News
बाड़मेर

ऑपरेशन सिंदूर के बाद INDIA-PAK सीमा पर पहुंचे आर्मी चीफ, यहां देखें शानदार VIDEO

Operation Sindoor: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि अभी ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ है। पाकिस्तान की मांग पर सिर्फ सैन्य कार्रवाई स्थगित की गई है। इस बीच भारत-पाक सीमा पर आर्मी चीफ ने दौरा किया है।

बाड़मेरMay 20, 2025 / 03:10 pm

Kamal Mishra

India-Pakistan Border

भारत-पाकिस्तान की सीमा पर आर्मी चीफ उपेन्द्र द्विवेदी का काफिला। (फोटो- ANI)

Operation Sindoor: बाड़मेर। इंडियन आर्मी ने एक ऐसा वीडियो जारी किया है, जिसे देखने के बाद हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा। इसके साथ ही इस वीडियो को देखने के बाद पाकिस्तान के सीने पर सांप लोटना तय है। क्योंकि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय फौज ने राजस्थान के इन्हीं इलाकों से आतंक के सूबेदार पाकिस्तान को नाकों चने चबाने को मजबूर कर दिया था। अब ऐसे ही रेगिस्तानी इलाके से आर्मी ने वीडियो साझा किया है, जिसमें आर्मी चीफ प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी का काफिला शान से गुजरता नजर आ रहा है।

संबंधित खबरें

दरअसल, हाल ही में थल सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने पाकिस्तान की सीमा से सटे राजस्थान के कुछ महत्वपूर्ण पोस्ट का दौरा किया। इसमें लौंगेवाला और कोणार्क कोर शामिल हैं। लौंगेवाला एक ऐसा स्थल है, जहां वीरता और बलिदान देश के इतिहास में अंकित है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह प्रतिष्ठित युद्धक्षेत्र उन सैनिकों की अटूट भावना और वीरता का प्रतीक है, जिन्होंने भारी बाधाओं के बावजूद मातृभूमि की रक्षा की और अपने साहस और समर्पण से पीढ़ियों को प्रेरित किया।

सेना का यह वीडियो देखें :

लौंगेवाला में आर्मी चीफ ने जवानों में भरा जोश

सेना की तरफ से जारी किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि रेगिस्तानी सड़कों से कैसे शान से आर्मी चीफ का काफिला निकल रहा है। सेना प्रमुख अपने देश के जवानों से मिलते हैं और उनकी पीठ भी थपथपाते हैं। लौंगेवाला में जवानों को संबोधित भी करते हैं। इस दौरान सेना प्रमुख ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान से डटकर मुकाबला करने और जवानों के जोश और साहस की सराहना की।

ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ

इस दौरान सेना प्रमुख ने कहा कि अगर दुश्मन किसी भी तरह का दुस्साहस करता है तो उसे मुंहतोड़ जवाब देना है। सेना प्रमुख ने सीमा पर खड़े होकर ‘भारत माता की जय’ के नारे लगवाए और जवानों की सराहना की। बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि अभी ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ है। पाकिस्तान की मांग पर सिर्फ सैन्य कार्रवाई स्थगित की गई है।

सैन्य एक्शन थमा लेकिन मुस्तैदी बरकरार

बता दें कि राजस्थान के सीमा वाले इलाकों का तापमान काफी अधिक हो गया है। लेकिन भारतीय जवानों का जोश थोड़ा भी कम नहीं है। मौजूदा समय में भारत की नारियां भी सीमा की रक्षा कर रही हैं। पुरुष और महिलाएं दोनों पाकिस्तान के सामने बॉर्डर पर दुश्मनों के दांत खट्टे करने के लिए तैनात हैं। फिलहाल, अब दोनों देशों की तरफ सैन्य गितिविधि रुक गई है, लेकिन अभी भी बॉर्डर पर भारतीय सेना के जवान किसी भी दुस्साहास का जवाब देने के लिए पूरी मुस्तैदी के साथ तैयार हैं।

#IndiaPakistanConflict में अब तक

Hindi News / Barmer / ऑपरेशन सिंदूर के बाद INDIA-PAK सीमा पर पहुंचे आर्मी चीफ, यहां देखें शानदार VIDEO

ट्रेंडिंग वीडियो