scriptखुशखबरी: MP में रक्षाबंधन के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, ये होगा रूट और समय | special train rakshabandhan 2025 indian railways mp news | Patrika News
सतना

खुशखबरी: MP में रक्षाबंधन के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, ये होगा रूट और समय

indian railways: भारतीय रेलवे ने 9 अगस्त को रक्षाबंधन (rakshabandhan) के लिए बड़ा ऐलान किया है। मध्य प्रदेश के रूट पर स्पेशल ट्रेन (special train) चलाने की घोषणा की गई है। ट्रेन की टाइमिंग और स्टॉपेज समेत सभी जानकारी यहां पढ़ें।

सतनाJul 26, 2025 / 11:39 am

Akash Dewani

special train rakshabandhan 2025 indian railways mp news

special train rakshabandhan 2025 indian railways mp news
(फोटो सोर्स- Patrika.com)

special train: रक्षाबंधन (rakshabandhan) के दौरान भोपाल व इंदौर से आने वाली सभी ट्रेनों में रिजर्वेशन फुल हो चुका है। ऐसे में रेलवे (indian railways) ने अभी एक स्पेशल ट्रेन का ऐलान कर सतना-रीवा के यात्रियों को थोड़ी राहत दी है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि रक्षाबंधन के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए रीवा-रानी कमलापति-रीवा एक-एक ट्रिप सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
इस स्पेशल ट्रेन में एसी क्लास, स्लीपर क्लास और जनरल क्लास के कोच रहेंगे। ट्रेन दोनों दिशाओं में सतना, मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना, विदिशा हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी। शनिवार से यात्री ट्रेन में रिजर्वेशन करा सकते हैं।

यह होगा आने-जाने का समय

गाड़ी संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट शुक्रवार 08 अगस्त को रीवा स्टेशन से 12.30 बजे प्रस्थान कर, 1.20 सतना, 1.50 मैहर, 2.50 कटनी मुड़वारा, 4.10 दमोह, 5.15 सागर, 6.45 बीना, 7.50 विदिशा और रात 9.15 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।
इसी तरह गाड़ी संख्या 02159 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट शुकवार 3 अगस्त को ही रानी कमलापति स्टेशन से रात 10.15 बजे चलकर, 11.08 बजे विदिशा, 00.20 बीना, 1.30 सागर, 2.40 दमोह, 04.10 कटनी मुड़वारा, 5.35 मैहर, 6.15 सतना और सुबह 7.20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।

Hindi News / Satna / खुशखबरी: MP में रक्षाबंधन के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, ये होगा रूट और समय

ट्रेंडिंग वीडियो