बर्तन मांजने निकली किशोरी पर अचानक…
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नेहा खाना खाने के बाद बर्तन मांजने के लिए घर के बाहर निकली थी, तभी जर्जर बाउंड्री की दीवार अचानक गिर पड़ी और नेहा पूरी तरह मलबे में दब गई। आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरु किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सिर और चेहरे पर गहरी चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की खबर लगते ही मैहर सीएसपी महेन्द्र सिंह चौहान, तहसीलदार जितेन्द्र पटेल मौके पर पहुंचे। देर रात तक आक्रोशित परिजनों को समझाइश का दौर चलता रहा।
आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा
लड़की की मौत के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। मौके पर काफी लोग जमा होकर हंगामा करने लगे। मोहल्ले वालों ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को बताया कि बीएसएनएल की यह दस फीट लंबी बाउंड्रीवॉल लंबे समय से जर्जर हालत में थी। कई बार नगर पालिका को इस संबंध में सूचित किया गया था। कुछ दिन पहले ही नागरिकों ने सीएमओ को ज्ञापन सौंपा था, जिसके बाद मौके का निरीक्षण भी किया गया, लेकिन कोई सुधारात्मक कार्रवाई नहीं हुई। (heavy rain)