scriptशहर में छाया अंधेरा, 45 वार्डों की 100 गलियां अंधेरे में डूबीं | mp news Darkness Covers City, 100 Lanes Across 45 Wards Plunged into Darkness | Patrika News
सतना

शहर में छाया अंधेरा, 45 वार्डों की 100 गलियां अंधेरे में डूबीं

MP News: मध्यप्रदेश के सतना शहर में बारिश शुरु होने के बाद से ही कटौती शुरु हो गई है।

सतनाJul 06, 2025 / 02:19 pm

Himanshu Singh

mp news

फोटो- एआई जनरेटेड

MP News: मध्यप्रदेश के सतना में बारिश का सीजन शुरु होते ही नगर निगम क्षेत्र में लगभग 50 प्रतिशत स्ट्रीट लाइटें बंद हो गई हैं। शहर के 45 वार्डों की करीब 100 गलियों में अंधेरा छाया हुआ है। जिसके चलते लोगों आवाजाही में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।

दरअसल, शहर के मुख्य मार्गों से लेकर कॉलोनियों तक सिर्फ कुछ स्ट्रीट लाइटें ही चालू हैं। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद महापौर योगेश ताम्रकार ने शनिवार को अपने कक्ष में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करके व्यवस्थाओं की समीक्षा की। अधिकारियों को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि शहर की विद्युत समस्या को जल्द ठीक किया जाए।



महापौर ने दी स्पष्ट चेतावनी


महापौर योगेश ताम्रकार ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि यदि व्यवस्था नहीं सुधरी तो संबंधित अधिकारियों को विभाग से विदा लेने के लिए तैयार रहना होगा। शहर की जनता को बिना किसी कटौती के बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। साथ ही आने वाले शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाए। ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

Hindi News / Satna / शहर में छाया अंधेरा, 45 वार्डों की 100 गलियां अंधेरे में डूबीं

ट्रेंडिंग वीडियो