scriptसंतकबीर नगर SP संदीप कुमार मीणा ने संभाला कार्यभार, गोरखपुर में SP रेलवे रहते महाकुंभ में यात्रियों की आवाजाही का किए थे शानदार मैनेजमेंट | Patrika News
संत कबीर नगर

संतकबीर नगर SP संदीप कुमार मीणा ने संभाला कार्यभार, गोरखपुर में SP रेलवे रहते महाकुंभ में यात्रियों की आवाजाही का किए थे शानदार मैनेजमेंट

संतकबीर नगर के नए SP संदीप कुमार मीणा ने कार्यभार ग्रहण कर किया है। इस दौरान क्राइम कंट्रोल और जनसुनवाई में मामलों के त्वरित निस्तारण पर विशेष जोर दिया। SP ने बताया कि किसी भी दशा में आम जनता से किसी भी पुलिसकर्मी को खराब आचरण नहीं करना है, इन मामलों में दोषी पाए जाने पर कड़ी कारवाई होगी।

संत कबीर नगरMay 09, 2025 / 11:41 am

anoop shukla

संत कबीर नगर के नए पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीणा ने कार्यभार संभाल लिया है। मीडिया को ब्रीफ करते हुए उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं बताई। एसपी ने कहा कि महिला संबंधी अपराधों, गोकशी और जमीनी विवादों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। बता दें कि संदीप मीणा वर्ष 2018 बैच के IPS अधिकारी है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

अपराध समीक्षा बैठक में सख्त दिखे एसएसपी, फरियादियों की सुनवाई में बरती ढील तो कार्रवाई तय : एसएसपी

क्राइम कंट्रोल का विशेष अनुभव

संतकबीर नगर का SP होने से पहले श्री संदीप SP रेलवे गोरखपुर थे। उन्होंने कई जनपदों में कार्य किया है। जिलों में तैनाती के दौरान इन्होंने कुशलताओं से समस्याओं का निस्तारण किया। कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण में इनका विशेष अनुभव है।

महाकुंभ में यात्रियों की आवाजाही का किए थे शानदार प्रबंध

प्रयागराज में इस वर्ष लगे महाकुंभ के दौरान SP रेलवे रहते हुए इन्होंने शानदार मैनेजमेंट किया। जिसका लाभ मिला कि लाखों श्रद्धालु बिना किसी नुकसान के अपने महाकुंभ का अमृत स्नान कर वापस घर लौटे। संदीप मीणा इससे पहले रेलवे एसपी गोरखपुर के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने कई जनपदों में अपर पुलिस अधीक्षक के रूप में सेवाएं दी हैं। कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण में उनका विशेष अनुभव है।

जनसुनवाई में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

एसपी संदीप मीणा ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए। नए एसपी ने पुलिस और जनता के बीच बेहतर तालमेल पर जोर दिया है। उनका कहना है कि इससे जिले में अपराध मुक्त और सुरक्षित माहौल बनेगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार रहेगी।शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने जनता से अपील की है कि आपराधिक गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Hindi News / Sant Kabir Nagar / संतकबीर नगर SP संदीप कुमार मीणा ने संभाला कार्यभार, गोरखपुर में SP रेलवे रहते महाकुंभ में यात्रियों की आवाजाही का किए थे शानदार मैनेजमेंट

ट्रेंडिंग वीडियो