scriptयूपी में महिला शिक्षकों से जबरिया देह व्यापार कराने का आरोप,विभाग में हड़कंप | Allegations of forcing female teachers into prostitution in UP, uproar in the department | Patrika News
संत कबीर नगर

यूपी में महिला शिक्षकों से जबरिया देह व्यापार कराने का आरोप,विभाग में हड़कंप

संतकबीर नगर के बेसिक शिक्षा विभाग में टीचरों से देह व्यापार कराने का आरोप लगा है। इस शिकायती पत्र के आने से हड़कंप मचा हुआ हैं । BSA अमित कुमार सिंह ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू करा दी है।

संत कबीर नगरMay 04, 2025 / 07:36 pm

anoop shukla

संतकबीरनगर जिले के बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप मचाने वाली शिकायत आई है। शिकायत करने वाली महिला रायबरेली जिले की है, उसने मुख्यमंत्री से की गई शिकायत में जिले में तैनात दो शिक्षकों द्वारा महिला शिक्षिकाओं से जबरिया देह व्यापार कराने का आरोप लगाया है। इसकी जांच BSA ने शुरू कर दी है। उन्होंने कहा है कि किसी भी शिक्षिका के साथ अगर इस तरह का कृत्य हुआ है तो वह गुप्त रूप से कार्यालय आकर बयान दर्ज करा सकती हैं।उनकी शिकायत को पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

भदोही में हुई प्यार की जीत…पुलिसिया दबाव पर हाजिर हुए घर से भागे प्रेमी जोड़े, अंत में कहानी में आया ट्विस्ट

रायबरेली की महिला ने लगाया आरोप, टीचरों से जबरन कराया जा रहा है देह व्यापार

BSA अमित कुमार सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता का मोबाइल नंबर और एड्रेस न दर्ज होने से जांच में रुकावट पैदा हो रही है। जानकारी के मुताबिक रायबरेली जनपद की रहने वाली सुधा यादव नाम की एक महिला ने मुख्यमंत्री सहित अन्य अधिकारियों को भेजे अपने शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि संतकबीरनगर जनपद के प्राइमरी स्कूलों के टीचरों को जबरन देह व्यापार में धकेला जा रहा है। इसका लीडर बघौली ब्लाक के एक प्राथमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक ही है। महिला ने उक्त शिक्षक पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके द्वारा विद्यालय पर तैनात शिक्षिकाओं का उत्पीड़न किया जाता है।

BSA कार्यालय के कर्मियों के भी मिले होने का आरोप

उसके इस कृत्य में बघौली ब्लाक क्षेत्र के ही एक कंपोजिट विद्यालय पर तैनात सहायक अध्यापक भी शामिल है। महिला ने कहा कि इन लोगों की जो शिकायत करता है वे उनको धमकाते हैं और अपने ऊंची पहुंच का हवाला देकर
महिला शिक्षिकाओं को जबरिया भेजा जाता है। महिला का आरोप है कि जिन शिक्षिकाओं को गैर जनपद स्थानांतरण हो गया है उन्हें भी डरा धमकाकर बुलाते हैं। महिला ने इस कार्य में बीएसए कार्यालय के कुछ कर्मी के शामिल होने की भी बात कही है।

Hindi News / Sant Kabir Nagar / यूपी में महिला शिक्षकों से जबरिया देह व्यापार कराने का आरोप,विभाग में हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो