भदोही में हुई प्यार की जीत…पुलिसिया दबाव पर हाजिर हुए घर से भागे प्रेमी जोड़े, अंत में कहानी में आया ट्विस्ट
रायबरेली की महिला ने लगाया आरोप, टीचरों से जबरन कराया जा रहा है देह व्यापार
BSA अमित कुमार सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता का मोबाइल नंबर और एड्रेस न दर्ज होने से जांच में रुकावट पैदा हो रही है। जानकारी के मुताबिक रायबरेली जनपद की रहने वाली सुधा यादव नाम की एक महिला ने मुख्यमंत्री सहित अन्य अधिकारियों को भेजे अपने शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि संतकबीरनगर जनपद के प्राइमरी स्कूलों के टीचरों को जबरन देह व्यापार में धकेला जा रहा है। इसका लीडर बघौली ब्लाक के एक प्राथमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक ही है। महिला ने उक्त शिक्षक पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके द्वारा विद्यालय पर तैनात शिक्षिकाओं का उत्पीड़न किया जाता है।BSA कार्यालय के कर्मियों के भी मिले होने का आरोप
उसके इस कृत्य में बघौली ब्लाक क्षेत्र के ही एक कंपोजिट विद्यालय पर तैनात सहायक अध्यापक भी शामिल है। महिला ने कहा कि इन लोगों की जो शिकायत करता है वे उनको धमकाते हैं और अपने ऊंची पहुंच का हवाला देकरमहिला शिक्षिकाओं को जबरिया भेजा जाता है। महिला का आरोप है कि जिन शिक्षिकाओं को गैर जनपद स्थानांतरण हो गया है उन्हें भी डरा धमकाकर बुलाते हैं। महिला ने इस कार्य में बीएसए कार्यालय के कुछ कर्मी के शामिल होने की भी बात कही है।