scriptपाकिस्तान आफ्टर वार…पाकिस्तान लिखी टीशर्ट, हाथ में नंगी तलवार…यूपी में इस पोस्ट से मचा बवाल | Patrika News
संत कबीर नगर

पाकिस्तान आफ्टर वार…पाकिस्तान लिखी टीशर्ट, हाथ में नंगी तलवार…यूपी में इस पोस्ट से मचा बवाल

संतकबीर नगर जिले में एक वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया। इस वीडियो में एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर पाकिस्तान समर्थक पोस्ट करने का मामला सामने आया है। इससे आक्रोशित मुहल्ले वालों ने युवक की पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया।

संत कबीर नगरMay 09, 2025 / 03:08 pm

anoop shukla

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत और पाकिस्तान लगातार एक दूसरे के टारगेट पर हमले कर रहे हैं। इसी बीच संतकबीर नगर जिले के खलीलाबाद स्थित विधियानी मुहल्ले में एक युवक ने पाकिस्तान समर्थित पोस्ट लिख हड़कंप मचा दिया। जैसे ही यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई मुहल्ले के लोग आक्रोशित होकर उसे पकड़ लिया और उसकी पीट कर मुकामी पुलिस को सौंप दिया।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

अब लखनऊ से पाकिस्तान पर निशाना! ब्रह्मोस मिसाइल प्लांट बनकर तैयार, जानें कब है उद्घाटन

कई फिल्मी अभिनेताओं के हाथ में फहरा रहा था पाकिस्तान का झंडा

जानकारी के मुताबिक कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के सहसराव माफी गांव का एक युवक रोजन अली विधियानी मोहल्ले में रहता है और हेयर कटिंग का काम करता है। उसने अपने व्हाट्सअप पर स्टेटस लगाया जिसमें लिखा था कि पाकिस्तान के साथ युद्ध के बाद क्या होगा। इसमें कई फिल्म अभिनेताओं के हाथ में पाकिस्तान का झंडा लेकर लहराते हुए दिखाया था।यह लिखा गया था कि पाकिस्तान आफ्टर वार…, एक स्टेटस में सफेद रंग की पाकिस्तान लिखी हुई टीशर्ट पहने हुए स्टेटस लगाया था और हाथ में नंगी तलवार थी।

आक्रोशित जनता ने पीट कर पुलिस को सौंपा

सोशल मीडिया मे इस स्टेटस के वायरल होते ही मुहल्ले के लोग आक्रोशित होकर उसके घर पर पहुंची और उसे पकड़ लिया। जब स्टेट्स हटाने को बोला गया तो वह बोला मेरी मर्जी, चाहे जो करूं। इस बीच उसने हिंदुस्तान पर पाकिस्तान के कब्जे की बात दोहराई, इतना सुनते ही लोग आक्रोशित हो गए और पीट कर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। पुलिस आरोपी को हिरासत में ले लिया और लोगों से शांत रहने की अपील भी की। ASP ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है। पुलिस सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रख रही है। किसी को भी माहौल खराब करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

#IndiaPakistanWar में अब तक

Hindi News / Sant Kabir Nagar / पाकिस्तान आफ्टर वार…पाकिस्तान लिखी टीशर्ट, हाथ में नंगी तलवार…यूपी में इस पोस्ट से मचा बवाल

ट्रेंडिंग वीडियो