scriptयूपी में कार और बाइक में भीषण भिंडत, दो युवकों की मौत…नौसीखिए ड्राइवर ने रौंद डाली दो परिवार की खुशियां | Patrika News
संत कबीर नगर

यूपी में कार और बाइक में भीषण भिंडत, दो युवकों की मौत…नौसीखिए ड्राइवर ने रौंद डाली दो परिवार की खुशियां

संतकबीर नगर में बाइक से दो युवक नंदौर से घर लौट रहे थे। अछीया पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रही ब्रेजा कार से उनकी टक्कर हो गई। घायलों को पहले मेंहदावल अस्पताल ले जाया गया। यहां से उन्हें मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया जहां दोनों की मौत हो गई।

संत कबीर नगरMay 12, 2025 / 10:26 pm

anoop shukla

संतकबीर नगर जिले में मेहदावल थानाक्षेत्र के हाइवे पर कार और बाइक में भीषण भिंडत हो गई। इस दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को मेंहदावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। दो युवकों की मौत से घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
यह भी पढ़ें

Aligarh Accident: अलीगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में तीन की मौत, मां बेटी घायल

घर लौट रहे युवकों की बाइक और कार में भीषण भिंडत

जानकारी के मुताबिक रविवार की देर रात सुरजीत व विजय निवासी इमलीडीहा थाना मेंहदावल बाइक से नन्दौर से लौट रहे थे। देर रात लगभग ग्यारह बजे वह दोनों बाइक से वापस लौट रहे थे। अभी वह मेंहदावल के अछिया पेट्रोल पंप के पास ही पहुंचे थे कि बिना नंबर की एक कार से उनके बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए मेंहदावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।सुरजीत की रास्ते में ही मृत्यु हो गई, जबकि विजय का गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मृत्यु हो गया।

दोनों युवकों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

मेंहदावल पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को अपने कब्जे में ले लिया। मृतक सुरजीत के पिता कमला यादव की तहरीर पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। ग्रामीणों ने बताया कि सुरजीत व विजय दोनों दोस्त थे। दोनों घरेलू कार्य से नन्दौर गए थे। वापस लौटते समय दोनों हादसे का शिकार हो गए। जिससे दोनों की मृत्यु हो गई। आसपास के लोगों में चर्चा है कि कार सवार ड्राइविंग सीख रहा था और अचानक से नियंत्रण खो बैठा। मेहदावल के थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि कार को कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Hindi News / Sant Kabir Nagar / यूपी में कार और बाइक में भीषण भिंडत, दो युवकों की मौत…नौसीखिए ड्राइवर ने रौंद डाली दो परिवार की खुशियां

ट्रेंडिंग वीडियो