scriptSambhal News: पत्नी ने कहा- पति छोड़ दूंगी पर रील नहीं, सोशल मीडिया की दीवानगी ने डाली रिश्ते में दरार | wife reels break marriage sambhal counseling saves relationship | Patrika News
सम्भल

Sambhal News: पत्नी ने कहा- पति छोड़ दूंगी पर रील नहीं, सोशल मीडिया की दीवानगी ने डाली रिश्ते में दरार

Sambhal News: सोशल मीडिया पर रील बनाने की आदत ने एक नवविवाहित जोड़े के रिश्ते को तोड़ने की कगार पर ला खड़ा किया। पत्नी के रील्स पर गांव वालों की आपत्तिजनक टिप्पणियों से नाराज़ पति ने विरोध किया, लेकिन पत्नी ने रील बनाना नहीं छोड़ा।

सम्भलAug 03, 2025 / 12:12 pm

Mohd Danish

wife reels break marriage sambhal counseling saves relationship

Sambhal News: पत्नी ने कहा- पति छोड़ दूंगी पर रील नहीं | AI Generated Image

Sambhal News Today: यूपी के संभल जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां सोशल मीडिया पर रील्स बनाने की आदत एक नवविवाहित महिला की शादीशुदा जिंदगी पर भारी पड़ गई। फिल्मी गीतों पर रील बनाकर वायरल होने की चाहत ने उसके और उसके पति के बीच दूरी बढ़ा दी। महज 19 महीने के अंदर ही रिश्ता टूटने की कगार पर आ गया।

संबंधित खबरें

जनवरी 2024 में हुई थी शादी

संभल जिले के थाना बनियाठेर की एक गांव निवासी युवती की शादी जनवरी 2024 में जुनावई थाने के एक गांव निवासी युवक से हुई थी। शादी के बाद भी महिला ने अपने रील्स बनाने के शौक को नहीं छोड़ा। वह लगातार इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वीडियो अपलोड करती रही।

पति को थी आपत्ति

महिला के पति को यह सब बिल्कुल भी पसंद नहीं था। उसका कहना था कि उसकी पत्नी की रील्स पर गांव के लड़के भद्दे और आपत्तिजनक कमेंट करते हैं। उसे सामाजिक बेइज्जती महसूस होती थी। कई बार समझाने के बाद भी जब पत्नी नहीं मानी तो दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया।

पत्नी ने कहा- पति छोड़ दूंगी पर रील नहीं

झगड़ा इतना बढ़ गया कि पत्नी ने साफ-साफ कह दिया – “तुम्हें छोड़ दूंगी लेकिन रील बनाना नहीं छोड़ूंगी।” वह नाराज़ होकर मायके चली गई और पति व ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर भी दे दी। मामला अब गंभीर रूप ले चुका था।

मामला पहुंचा परिवार परामर्श केंद्र

पुलिस द्वारा समाधान न निकलने पर यह विवाद परिवार परामर्श सुलह केंद्र पहुंचा। यहां काउंसलर लव मोहन वार्ष्णेय ने दोनों पक्षों को बुलाकर बातचीत की। पति ने बताया कि उसका विरोध सिर्फ रील्स से है, पत्नी की स्वतंत्रता से नहीं। वह समाज की नजरों में पत्नी की छवि को लेकर चिंतित है।

काउंसलिंग ने दिखाया असर, पत्नी ने छोड़ा रील्स का जुनून

काउंसलर ने दोनों को रिश्ते की अहमियत और समाज में सम्मान की भावना को समझाया। काफी बातचीत के बाद पत्नी ने यह स्वीकार किया कि रील्स उसकी वैवाहिक जिंदगी से ज्यादा अहम नहीं हैं। उसने सोशल मीडिया पर रील बनाना छोड़ने का वादा किया।

घर लौटे साथ-साथ, रिश्ते में लौटी मिठास

पति भी पत्नी को अपनाने को तैयार हो गया। दोनों हाथ में हाथ डालकर परिवार परामर्श केंद्र से हंसी-खुशी घर लौटे। अब उनका रिश्ता फिर से पटरी पर आ गया है। यह मामला उदाहरण बन गया है कि कैसे संवाद और समझदारी से रिश्ते को बचाया जा सकता है।

Hindi News / Sambhal / Sambhal News: पत्नी ने कहा- पति छोड़ दूंगी पर रील नहीं, सोशल मीडिया की दीवानगी ने डाली रिश्ते में दरार

ट्रेंडिंग वीडियो