भैंस के खेत में घुसने से भड़का विवाद
जानकारी के अनुसार, सिरसी निवासी नेमवती की भैंस पिंटू के खेत में चली गई थी। इस पर नेमवती ने पिंटू से बात की, लेकिन पिंटू गाली-गलौज पर उतर आया। बात बढ़ने पर पिंटू ने अपने परिजनों को मौके पर बुला लिया।
महिलाओं पर लाठी-डंडों से हमला
इसके बाद पिंटू, बृजपाल, दिनेश, रामौतार, रिंकू और रामवती ने नेमवती और सोनम पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। हमलावर फरार, वीडियो हुआ वायरल
हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। थाना प्रभारी अनुज कुमार तोमर ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत पर मेडिकल परीक्षण कराया गया है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।