लालकोठी थाना पुलिस की कार्रवाई, 2 गिरफ्तार
डीसीपी (पूर्व) तेजस्वनी गौतम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी संदीप नाटाणी (45 वर्ष) चौडा रास्ता और चन्द्र प्रकाश (26 वर्ष) कंवर नगर ब्रह्मपुरी का रहने वाला है। आरोपी 2400 रुपए वाली टिकट 4000 रुपए व 3200 वाली 5 हजार रुपए में बेच रहे थे। सूचना पर पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर तलाशी ली तो उनके पास 28 अप्रेल को राजस्थान रॉयल्स व गुजरात टाईटन्स के बीच होने वाले आईपीएल मैच के 40 टिकट जिनके सीरियल नम्बर 164433 से 164472 है। वहीं इस ही मैच के 3200 रुपए वाले 16 टिकट मिले। जिनके सीरियल नम्बर 164543 से 164558 है।टिकट सेलिंग का कार्य बुक माई शो करता
हमारे सभी टिकट सेलिंग का कार्य बुक माई शो करता है। वह किसे टिकट देता है यह हमारी जानकारी में नहीं है। मैं पता लगवाता हूं। अगर ऐसी कोई बात हुई है तो और सख्ती बरती जाएगी। सीरीज देखकर ही पता लग सकता है कि किसे टिकट दिए गए हैं।राजीव खन्ना, उपाध्यक्ष, राजस्थान रॉयल्स