scriptElevated Road: जयपुर में यहां 240 करोड़ की लागत से बनेगा एलिवेटेड रोड, सरपट दौड़ेंगे वाहन; जाम से मिलेगी मुक्ति | Elevated road will be built in Sanganer of Jaipur | Patrika News
जयपुर

Elevated Road: जयपुर में यहां 240 करोड़ की लागत से बनेगा एलिवेटेड रोड, सरपट दौड़ेंगे वाहन; जाम से मिलेगी मुक्ति

Elevated Road Project: जयपुर में एक और एलिवेटेड रोड बनेगा। दो महीने बाद एलिवेटेड रोड बनने का काम शुरू हो जाएगा।

जयपुरApr 28, 2025 / 07:21 am

Anil Prajapat

Elevated Road Project

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jaipur News: जयपुर। सांगोनर फ्लाईओवर से चौरडिया पेट्रोल पम्प और मालपुरा रोड पर लगने वाले जाम से राहत मिलने की उम्मीद है। इस हिस्से में जेडीए जुलाई से एलिवेटेड रोड बनाने का काम शुरू कर देगा। इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) जेडीए ने तैयार करवा ली है। डीपीआर पर गौर करें तो जेडीए इस प्रोजेक्ट पर 240.03 करोड़ रुपए खर्च करेगा।
द्रव्यवती नदी स्थित सांगा सेतु के ऊपर स्टील ब्रिज का निर्माण प्रस्तावित किया गया है। सांगानेर फ्लाईओवर, स्टेडियम तिराहा और चौरडिया पेट्रोल पम्प तिराहे पर वाहनों का भारी दबाव रहता है। इस प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने के लिए जेडीए को 5100 वर्ग मीटर जमीन अवाप्त करनी होगी।

एक हिस्सा चार और दूसरा दो लेन का होगा

सांगानेर फ्लाईओवर से करीब 100 मीटर दूरी से एलिवेटेड रोड का काम होगा। चौरडिया पेट्रोल पम्प तक एलिवेटेड रोड जाएगी। तिराहे से एलिवेटेड रोड दो हिस्सों में बंट जाएगी। एक हिस्सा न्यू सांगानेर रोड स्थित ओवरब्रिज से पहले उतरेगा। ये पूरी एलिवेटेड रोड चार लेन की होगी। वहीं, पेट्रोल पंप से दूसरा हिस्सा (लेग) मालपुरा गेट से आगे जाकर उतरेगा। ये दो लेन की होगी।
Elevated road

ऐसे होगी राह आसान

-न्यू सांगानेर ओवरब्रिज उतरने के साथ ही लोग एलिवेटेड रोड पर चढ़ जाएंगे और यहां से सीधे सांगानेर ओवर ब्रिज तक आ सकेंगे।
-सांगानेर फ्लाईओवर से जाने वाले वाहन मालपुरा गेट से आगे जाकर उतर सकेंगे।
यह भी पढ़ें

केंद्र से मिली बड़ी सौगात, फोरलेन होने से पहले राजस्थान के इस हाईवे पर होगा बड़ा काम

road news

पुराने रूट का ही करना होगा उपयोग

मालपुरा गेट से फ्लाईओवर की तरफ एलिवेटेड रोड से जाने के लिए सुविधा नहीं होगी। मालपुरा गेट से पेट्रोल पंप और सांगानेर फ्लाई ओवर तक वाहन चालकों को मौजूदा सड़क से ही आना होगा।

Hindi News / Jaipur / Elevated Road: जयपुर में यहां 240 करोड़ की लागत से बनेगा एलिवेटेड रोड, सरपट दौड़ेंगे वाहन; जाम से मिलेगी मुक्ति

ट्रेंडिंग वीडियो