सड़कें हुई पानी-पानी ( Weather )
बुधवार शाम को अचानक शुरू हुई मूसलधार बारिश ने पूरे शहर की सड़कों को पानी-पानी कर दिया। खासकर निचले इलाकों जैसे रामपुर मनिहारान, चिलकाना रोड, देवबंद और नानौता अलावा पुराने शहर में जलभराव की स्थिति बन गई। शिवालिक की पहाड़ियों में हो रही लगातार बरसात से बरसाती नदियां उफान पर आ गई हैं। सहारनपुर शहर के बीचों-बीच से बह रही पांव धोई नदी भी उफान पर है। बरसात से शहर के घंटाघर, कोर्ट रोड क्षेत्र में सबसे अधिक पानी आ गया। आवास विकास और पुलिस लाइन क्षेत्र में मैदान में जैसे तालाब बन गए।
अगले एक सप्ताह तक बरसाती मौसम बना रहने की उम्मीद
मंगलवार को हुई बारिश की वजह से सड़कों पर नदी जैसा नजारा देखने को मिला। दुकानदारों को अपनी दुकानें खोलने में देरी हुई और स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अब बुधवार को हुई अचानक बरसात से लोगों के घरों में भी पानी भर गया। बारिश का पानी खेतों में भर गया है जिससे गन्ने की फसलों को नुकसान की आशंका जताई जा रही है जबकि धान की फसल के लिए यह बरसात वरदान का काम करेगी। मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह के लिए सहारनपुर में लगातार बरसात होने और मौसम में बदलाव होते रहने की आशंका जताई है।