विधायक ने बुलाई प्रेस कांफ्रेंस
इसी क्रम में सपा विधायक आशु मलिक ने प्रेस कांफ्रेंस बुालई और सांसद इमरान मसूद को खुली चुनौती देते हुए कह दिया कि यदि कोई गलतफहमी है तो सांसद इस्तीफा देकर चुनावी मैदान में आ जाएं। जनता खुद उनका फैसला सुना देगी। इतना ही नहीं उन्होंने सहारनपुर सांसद को भाजपा का स्लीपर सेल भी बताया। सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में विधायक आशु मलिक ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी खुद कह चुके हैं कि उनकी पार्टी के कुछ नेता भाजपा के लिए काम कर रहे हैं।
सांसद को दी खुली चेतावनी
सांसद के वायरल हो रहे वीडियो के सवाल पर विधायक ने कहा कि हमने कभी भी पहल नहीं की। सांसद जिस भाषा में बात करना चाहते हैं करके देख लें उसी भाषा में जवाब देंगे। चुटकी लेते हुए कहा कि यदि किसी को अपना राजनीतिक भविष्य खत्म करना है तो शहर में दो लोग घूम रहे हैं उनसे आकर मिले। बोले कि, इस मामले की जानकारी अब सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी दी जाएगी। इस पत्रकार वार्त में विधायक उमर अली खान भी मौजूद रहे।