scriptUP News : सपा विधायक ने इमरान मसूद को बताया भाजपा का स्लीपर सेल! छिड़ी बहस | UP News SP MLA calls Imran Masood sleeper cell of BJP | Patrika News
सहारनपुर

UP News : सपा विधायक ने इमरान मसूद को बताया भाजपा का स्लीपर सेल! छिड़ी बहस

UP News : सहारनपुर देहात विधायक आशु मलिक और सांसद इमरान मसूद के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है।

सहारनपुरMay 07, 2025 / 09:47 pm

Shivmani Tyagi

UP News : सहारनपुर में सपा विधायक आशु मलिक और सांसद इमरान मसूद के बीच इन दिनों तगड़ी बहस छिड़ गई है। एक स्वास्थ्य शिविर लगाने को लेकर शुरू हुआ आरोप-प्रत्यारोप अब स्लीपर सेल के आरोपों तक जा पहुंचा है। सांसद इमरान मसूद का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो स्वास्थ्य अधिकारी से बात करते हुए कह रहे थे कि अगर आशु मलिक मना कर देंगे तो स्वास्थ्य शिविर नहीं लगेगा क्या? इस वीडियो के वायरल होने के बाद दोनों के बीच का विवाद सार्वजनिक हो गया। सोशल मीडिया से शुरू हुए आरोप-प्रत्यारोप के बाद अब दोनों के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है।

संबंधित खबरें

विधायक ने बुलाई प्रेस कांफ्रेंस

इसी क्रम में सपा विधायक आशु मलिक ने प्रेस कांफ्रेंस बुालई और सांसद इमरान मसूद को खुली चुनौती देते हुए कह दिया कि यदि कोई गलतफहमी है तो सांसद इस्तीफा देकर चुनावी मैदान में आ जाएं। जनता खुद उनका फैसला सुना देगी। इतना ही नहीं उन्होंने सहारनपुर सांसद को भाजपा का स्लीपर सेल भी बताया। सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में विधायक आशु मलिक ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी खुद कह चुके हैं कि उनकी पार्टी के कुछ नेता भाजपा के लिए काम कर रहे हैं।

सांसद को दी खुली चेतावनी

सांसद के वायरल हो रहे वीडियो के सवाल पर विधायक ने कहा कि हमने कभी भी पहल नहीं की। सांसद जिस भाषा में बात करना चाहते हैं करके देख लें उसी भाषा में जवाब देंगे। चुटकी लेते हुए कहा कि यदि किसी को अपना राजनीतिक भविष्य खत्म करना है तो शहर में दो लोग घूम रहे हैं उनसे आकर मिले। बोले कि, इस मामले की जानकारी अब सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी दी जाएगी। इस पत्रकार वार्त में विधायक उमर अली खान भी मौजूद रहे।

Hindi News / Saharanpur / UP News : सपा विधायक ने इमरान मसूद को बताया भाजपा का स्लीपर सेल! छिड़ी बहस

ट्रेंडिंग वीडियो