scriptUP Crime : बाइक से कर रहा था स्टंट, पुलिस ने लगाया 18 हजार का जुर्माना | UP Crime Man was doing stunts on bike police imposed fine of 18 thousand | Patrika News
सहारनपुर

UP Crime : बाइक से कर रहा था स्टंट, पुलिस ने लगाया 18 हजार का जुर्माना

UP Crime : सहारनपुर पुलिस ने खुली सड़क पर बाइक से स्टंट कर रहे युवक पर 18 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।

सहारनपुरMay 12, 2025 / 11:14 pm

Shivmani Tyagi

Crime

वायरल वीडियो से लिया गया स्क्रीन शॉट

UP Crime : सहारनपुर के कस्बा गागलहेड़ी में एक युवक को बाइक पर स्टंटबाजी ( stunts ) करना महंगा पड़ गया। ट्रैफिक पुलिस ने इस युवक पर 18 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। पुलिस ने आरोपी युवक की बाइक को भी सीज कर दिया है।

पुलिस ने वायरल वीडियो से कराई पहचान

गागलहेड़ी थाना प्रभारी सुरेश कुमार के अनुसार कस्बे के ही एक युवक का सोशल मीडिया पर स्टंटबाजी का वीडियो वायरल ( Viral Video ) हो रहा था। यह वीडियो सार्वजनिक सड़क पर था। युवक सड़क पर खुलेआम स्टंटबाजी कर रहा था। इस सड़क पर अन्य वाहन भी चल रहे थे। ऐसे में सार्वजनिक रूप से सड़क पर स्टंट करना ना सिर्फ यातायात नियमों के उल्लंघन में आता है बल्कि सड़क पर चल रहे दूसरों लोगों की जान को जोखिम में डालने का भी अपराध बनता है।

दूसरों की जिंदगी को खतरे में डालने के भी आरोप ( UP Crime )

इस आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई। युवक की पहचान अरशद पुत्र जरीफ निवासी मक्काबास थाना गागलहेड़ी के रूप में हुई। पुलिस ने इस पर 18 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। एमवी एक्ट की धारा 207 के तहत इसकी बाइक को भी सीज कर दिया गया। इस घटना के बाद अभिभावकों ने अपने बच्चों ( युवकों ) को सलाह दी है कि वो भी सड़क पर ठीक से बाइक चलाएं और यातायात नियमों का पालन करें।

Hindi News / Saharanpur / UP Crime : बाइक से कर रहा था स्टंट, पुलिस ने लगाया 18 हजार का जुर्माना

ट्रेंडिंग वीडियो