पुलिस ने वायरल वीडियो से कराई पहचान
गागलहेड़ी थाना प्रभारी सुरेश कुमार के अनुसार कस्बे के ही एक युवक का सोशल मीडिया पर स्टंटबाजी का वीडियो वायरल ( Viral Video ) हो रहा था। यह वीडियो सार्वजनिक सड़क पर था। युवक सड़क पर खुलेआम स्टंटबाजी कर रहा था। इस सड़क पर अन्य वाहन भी चल रहे थे। ऐसे में सार्वजनिक रूप से सड़क पर स्टंट करना ना सिर्फ यातायात नियमों के उल्लंघन में आता है बल्कि सड़क पर चल रहे दूसरों लोगों की जान को जोखिम में डालने का भी अपराध बनता है।
दूसरों की जिंदगी को खतरे में डालने के भी आरोप ( UP Crime )
इस आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई। युवक की पहचान अरशद पुत्र जरीफ निवासी मक्काबास थाना गागलहेड़ी के रूप में हुई। पुलिस ने इस पर 18 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। एमवी एक्ट की धारा 207 के तहत इसकी बाइक को भी सीज कर दिया गया। इस घटना के बाद अभिभावकों ने अपने बच्चों ( युवकों ) को सलाह दी है कि वो भी सड़क पर ठीक से बाइक चलाएं और यातायात नियमों का पालन करें।