घटना सहारनपुर के सदर थाना इलाके के एक मोहल्ले की है, 7 साल की मासूम अपने घर के बाहर बैठकर तरबूज खा रही थी। उसके कुछ देर बाद ही वह लापता हो गई। घर वालों ने बच्ची को खूब ढूंढ़ा लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका। इसके बाद परिजनों ने थक हार कर पुलिस को बच्ची के लापता होने की शिकायत की।
पहले दिन नहीं लगा बच्ची का कोई सुराग
पुलिस ने पहले ही दिन गुमशुदगी के साथ-साथ अपहरण का भी मुकदमा दर्ज कर लिया था। परिवार के साथ पुलिस टीम पूरी रात सर्च आपरेशन चलाता रही। लेकिन, बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला। तीन दर्जन से ज्यादा पुलिस कर्मियों ने बच्ची की तलाश की।
बच्ची का शव घर के पीछे झाड़ियों में मिला
शनिवार सुबह पड़ोस के ही रहने वाले एक व्यक्ति ने परिजनों को बताया कि बच्ची का शव घर के पीछे झाड़ियों में पड़ा हुआ है, जिस व्यक्ति ने इसकी जानकारी दी वो भी रात भर परिजनों के साथ-साथ उसे ढूंढ रहा था. बच्ची का शव खून से लथपथ था. इसके अलावा उसके शरीर से कपड़े भी गायब थे. बच्ची के शव को देखकर परिजनों की चीख निकल गई. जानकारी मिलते ही सदर पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया. शव को देखकर आशंका जताई जा रही है कि बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या की गई है. जिस व्यक्ति ने शव पड़ा होने की जानकारी पुलिस को दी. अब उसी पर शक जा रहा है. बताया जा रहा है कि वह शख्स घर में अकेला रहता था. पुलिस ने शक के आधार पर उसे हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. घटना पर सहारनपुर के SSP रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि एक शख्स को शक के आधार पर हिरासत में लिया गया है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. शव घर से 200 मीटर दूरी पर मिला है. मामले का खुलासा जल्द ही कर दिया जाएगा.