शनिवार की रात निकल रहा था ( Muharram ) जुलूस
शनिवार की रात नानौता में मुहर्रम का जुलूस निकाला जा रहा था। शिया समुदाय के लोगों की ओर से यहां मजलिसों का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे। बताया जाता है कि जुलूस के बाद शरबत बांटा गया। इस शरबत को पीने के बाद लोगों की हालत बिगड़ने लगी। एक के बाद एक सैकड़ों लोग बीमार हो गए। आनन-फानन में इन्हे इस्पताल ले जाया गया। सरकारी अस्पताल से लेकर ननौता कस्बे के प्राइवेट अस्पतालों में भीड़ लग गई। इसके बाद जिन लोगों की हालत ज्यादा खराब थी उन्हे नानौता से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
हालत कैसे बिगड़ी जांच करेगी एक्सपर्ट की टीम
बड़ा सवाल यह है कि इन लोगों ने ऐसा क्या खा लिया जिससे इतनी बड़ी संख्या में लोग बीमार हो गए। इस सवाल का जवाब तलाशने के लिए एक टीम का गठन किया गया है। एक्सपर्ट की ये टीम जांच करके पता लगाएगी कि ऐसा कैसे हुआ। प्रशासन का कहना है कि अगर यह किसी ने जानबूझकर किया है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शिया समुदाय के लोगों ने इस हादसे पर गहरी संवेदनाएं दी हैं। मृतक युवक के परिवार के प्रति सहानुभूति जताई जा रही है। इसके साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की दुआओं के साथ लोग मांग कर रहे हैं पूरे मामले की ठीक से जांच कराकर कार्रवाई करवाई जाए।