script‘भारत की विदेश नीति कमजोर’, इमरान मसूद ने पीएम मोदी के विदेश दौरे पर उठाए सवाल | Patrika News
सहारनपुर

‘भारत की विदेश नीति कमजोर’, इमरान मसूद ने पीएम मोदी के विदेश दौरे पर उठाए सवाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे और उनके द्वारा प्राप्त होने वाले उपहारों पर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। सहारनपुर से सांसद इमरान मसूद ने केंद्र सरकार की विदेश नीति पर तीखा हमला बोला है।

सहारनपुरJul 04, 2025 / 09:13 am

Aman Pandey

Imran Masood on Modi, Indian foreign policy criticism, UN Pakistan vote, Kavad path construction UP, UP assembly elections 2027, Congress Chandrashekhar Azad alliance, Akhilesh Yadav Azamgarh house, AIMIM Owaisi grand alliance, Imran Masood latest statement, UP politics news

इमरान मसूद ने पीएम मोदी के विदेश दौरे पर सवाल उठाए हैं।

इमरान मसूद ने कहा कि पीएम मोदी को विदेशों से बड़े-बड़े उपहार मिलते हैं, जिनका भारत में खूब प्रचार किया जाता है, लेकिन वैश्विक मंच पर भारत की विदेश नीति कमजोर हो रही है।

पाकिस्तान के पक्ष में वोट का दावा

मसूद ने दावा किया कि संयुक्त राष्ट्र के 192 सदस्य देशों में से 182 ने आतंकवाद विरोधी समिति में पाकिस्तान के पक्ष में वोट दिया, जो भारत की विदेश नीति की नाकामी को दर्शाता है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “कितना बड़ा तोहफा मिल गया भाई, पूरी दुनिया में एक भी देश हमारे साथ खड़ा नहीं है। पीएम मोदी कितने भी दौरे कर लें, वैश्विक मंच पर हमारी धज्जियां उड़ रही हैं।”

वक्फ बोर्ड मामले पर नजर

इमरान मसूद ने वक्फ बोर्ड के मुद्दे पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि वक्फ का मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में है और 14 जुलाई को इसकी सुनवाई होगी। इस मुद्दे पर मोहर्रम और कांवड़ यात्रा के दौरान भी ध्यान दिया जाएगा। हम लोग मोहर्रम में भी वक्फ पर नजर रखेंगे और कांवड़ यात्रा में भी। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही इस पर आगे की रणनीति बनेगी। अभी कांवड़ यात्रा की सेवा में लोग जुटे हैं।”

कांवड़ पथ निर्माण पर सवाल

हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में 700 करोड़ रुपए की लागत से कांवड़ पथ निर्माण करने का फैसला लिया गया है। इस पर इमरान मसूद ने सवाल उठाते हुए कहा, “सरकार ने फैसला तो ले लिया, लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया कि यह पथ कहां बनेगा, कितना लंबा होगा? कांवड़ मार्ग कई हैं, सहारनपुर से भी कांवड़ यात्री गुजरते हैं, हरियाणा के यात्री भी अपने रास्तों से जल चढ़ाते हैं। सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि यह पथ कहां-कहां बनेगा?”

यादव कथावाचक विवाद पर टिप्पणी से इनकार

इटावा में यादव कथावाचकों के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के आक्रोश और योगी सरकार को दी गई तीन दिन की चेतावनी पर इमरान मसूद ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, “मैं किसी भी विवादित मुद्दे पर बोलना नहीं चाहता और न ही ऐसे मुद्दों को पसंद करता हूं।”

अखिलेश यादव के आजमगढ़ में घर पर प्रतिक्रिया

अखिलेश यादव की ओर से आजमगढ़ में नया घर बनाए जाने की खबर पर मसूद ने कहा कि इसमें कोई समस्या नहीं है। अखिलेश यादव आजमगढ़ से सांसद रहे हैं और उन्हें वहां घर बनाना चाहिए। इससे किसी को परेशानी नहीं होनी चाहिए।2027 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और चंद्रशेखर आजाद की पार्टी के बीच गठबंधन की संभावनाओं पर मसूद ने सधे हुए अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने कहा, “राजनीति में कुछ भी संभव है। गठबंधन का खेल है, कब किसके साथ गठजोड़ हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता।”
यह भी पढ़ें

प्राथमिक स्कूलों के विलय पर बवाल, सरकार और याचिकाकर्ता आमने-सामने

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी द्वारा बिहार में महागठबंधन का समर्थन करने की बात पर मसूद ने स्पष्ट जवाब देने से परहेज किया। उन्होंने कहा, “ओवैसी साहब के बारे में अभी कुछ नहीं कह सकता। वह क्या करेंगे, यह अभी स्पष्ट नहीं है। यह ऐसा सवाल है, जिसका मेरे पास कोई जवाब नहीं।”

Hindi News / Saharanpur / ‘भारत की विदेश नीति कमजोर’, इमरान मसूद ने पीएम मोदी के विदेश दौरे पर उठाए सवाल

ट्रेंडिंग वीडियो