scriptTrain : सहारनपुर में बड़ा हाद्सा ! 100 साल पुराना ब्रिज क्रेन से टूटकर रेलवे ट्रैक पर गिरा | Big accident in Saharanpur 100 year old bridge broke down on railway track | Patrika News
सहारनपुर

Train : सहारनपुर में बड़ा हाद्सा ! 100 साल पुराना ब्रिज क्रेन से टूटकर रेलवे ट्रैक पर गिरा

इस पुल को हटा रही रेलवे की तकनीकी टीम को यह अंदाजा नहीं था कि 100 सल पुराना यह पुल इतना भारी होगा की इसके वजन से क्रेन भी फेल हो जायेगी।

सहारनपुरApr 29, 2025 / 11:38 pm

Shivmani Tyagi

Train Accident

पुलिस के वजन से उठी क्रेन

Train : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार से प्लेटफार्म पांच को जोड़ने वाला करीब 100 साल पुराना पुल हटाया जा रहा था। रेलवे की तकनीकी टीम को यह अंदाजा नहीं था कि यह पुल इतना भारी होगा कि क्रेन भी फेल हो जाएगी। जैसे ही पुल का भार क्रेन पर आया तो क्रेन फेल हो गई और आगे से उठ गई। इसके बाद यह पुल तेज धमाके के साथ रेलवे ट्रैक पर जा गिरा।

संबंधित खबरें

रेलवे ट्रैक पर ब्रिज गिरने से यातायात ठप!

इससे रेलवे की ओएचई वायर टूट गई और प्लेटफार्म नंबर चार पर ट्रेनों का आव- गमन ठप हो गया। गनीमत रही कि यात्रियों को यहां से पहले ही हटा दिया गया था वरना तो बड़ा हादसा हो सकता था। जिस वक्त यह ब्रिज रेलवे ट्रैक पर गिरा उस वक्त यहां कोई ट्रेन भी नहीं खड़ी हुई थी। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि दोपहर 12:30 बजे से लेकर 3:30 तक का रेलवे ट्रैक पर ब्लॉक लिया हुआ था। दोपहर के समय इस पुल को इंजीनियरों की टीम हटाने वाली थी। इसके लिए पूरी तैयारी भी कर दी गई थी। आशंका जताई जा रही है कि रेलवे की टीम ने आज के जमाने के पुलों के वजन के हिसाब से कैल-कुलेशन की होगी।\

100 साल पुराने पुल के वजन का अंदाजा नहीं लगा पाई टीम

जब इस 100 साल पुराने पुल का भार क्रेन पर पड़ा तो क्रेन फेल हो गई और खिलौने की तरह ऊपर उठ गई। डीआरएम अंबाला विनोद भाटिया इस दुर्घटना की सूचना पर सहारनपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए तकनीकी फेलियर पर जांच के निर्देश दिए। सहारनपुर रेलवे स्टेशन का जीर्णोंद्धार हो रहा है। इसी कड़ी में 100 साल पुराने हो चुके ओवरब्रिज को एक्सपायर घोषित कर दिए जाने के बाद हटाया जा रहा था। इसके स्थान पर पहले ही दूसरा ब्रिज बना दिया गया है। इस 100 साल पुराने ब्रिज को हटाते समय यह दुर्घटना हुई और पुल क्रेन से छूटकर रेलवे ट्रैक पर जा गिरा।

Hindi News / Saharanpur / Train : सहारनपुर में बड़ा हाद्सा ! 100 साल पुराना ब्रिज क्रेन से टूटकर रेलवे ट्रैक पर गिरा

ट्रेंडिंग वीडियो