scriptखुशखबरी: समय से पहले उन्नाव-कानपुर के बीच रेलवे पुल का कार्य पूरा, इस तारीख से शुरू हो रही 42 ट्रेनें | Good news: Unnao-Kanpur railway bridge work completed before time, All trains back on track | Patrika News
उन्नाव

खुशखबरी: समय से पहले उन्नाव-कानपुर के बीच रेलवे पुल का कार्य पूरा, इस तारीख से शुरू हो रही 42 ट्रेनें

Unnao-Kanpur railway bridge work completed before time लखनऊ कानपुर के बीच चलने वाले यात्रियों की मुश्किलें अब खत्म हो जाएंगी। गंगा रेलवे पुल के मरम्मत के कारण रद्द या मार्ग परिवर्तित कर चलाई जा रही गाड़ियों को पुनः पुराने टाइम टेबल से शुरू किया जा रहा है। ‌ देखें पूरी सूची-

उन्नावApr 25, 2025 / 10:28 am

Narendra Awasthi

समय से पहले गंगा रेलवे पुल का काम पूरा
Unnao-Kanpur railway bridge work completed before time लखनऊ-उन्नाव-कानपुर होते हुए झांसी, ग्वालियर, नई दिल्ली, मुंबई जाने वाले यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। उन्नाव-कानपुर के बीच स्थित गंगा रेलवे ब्रिज का मरम्मत कार्य हो रहा था। जिसके कारण 42 मेल, पैसेंजर, एक्सप्रेस गाड़ियों को या तो कैंसिल कर दिया गया था या फिर दूसरे रुट से चलाया जा रहा था। लेकिन उत्तर रेलवे ने बताया कि समय से पहले काम पूरा हो जाने के कारण ट्रेनों को 28 अप्रैल से शुरू किया जा रहा है। पहले 30 अप्रैल से शुरू करने की योजना थी।
यह भी पढ़ें

Pahalgam attack: मुख्यमंत्री बोले- जाति धर्म पूछ कर बहन बेटियों का सिंदूर उजाड़ा गया

उत्तर प्रदेश उत्तर रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 14123 से प्रतापगढ़ इंटरसिटी एक्सप्रेस, 14124 कानपुर प्रतापगढ़ इंटरसिटी एक्सप्रेस, 11109 झांसी लखनऊ इंटरसिटी और 11110 लखनऊ झांसी इंटरसिटी, 51813 झांसी लखनऊ पैसेंजर, 51814 लखनऊ झांसी पैसेंजर, 54101 प्रयागराज अनवरगंज पैसेंजर, 54102 अनवरगंज प्रयागराज पैसेंजर को 29 अप्रैल से एक बार फिर चलाने की घोषणा की गई है। इसके अतिरिक्त 54153 रायबरेली कानपुर पैसेंजर को 30 अप्रैल से शुरू किया जा रहा है।‌ 54154 कानपुर रायबरेली पैसेंजर, 54325 सीतापुर कानपुर पैसेंजर 29 अप्रैल से और 54326 कानपुर सीतापुर पैसेंजर 30 अप्रैल से पटरी पर आ रही है।

बालामऊ पैसेंजर भी पटरी पर

उत्तर रेलवे से मिली जानकारी
54335 बालामऊ कानपुर पैसेंजर 54336 कानपुर बालामऊ पैसेंजर 29 अप्रैल से पटरी पर आ रही है।‌ जबकि 55345 लखनऊ कासगंज पैसेंजर 30 अप्रैल से फिर शुरू की जा रही है। 55346 कासगंज लखनऊ जंक्शन पैसेंजर 29 अप्रैल से, 64203 लखनऊ कानपुर मेमू ट्रेन 30 अप्रैल से, 64204 कानपुर लखनऊ मेमू 29 अप्रैल से संचालन शुरू हो रहा है।

लखनऊ कानपुर मेमू ट्रेन भी शुरू

उत्तर रेलवे ने जारी किया आदेश
12209 कानपुर काठगोदाम गरीब रथ एक्सप्रेस से 29 अप्रैल से और 12210 काठगोदाम कानपुर गरीब रथ एक्सप्रेस 28 अप्रैल से पटरी पर आ रही है। 15083 छपरा फर्रुखाबाद 28 अप्रैल से और 15084 फर्रुखाबाद छपरा एक्सप्रेस 29 अप्रैल से शुरू हो रही है। 12104 लखनऊ पुणे एक्सप्रेस 30 अप्रैल से शुरू हो रही है। 64211 लखनऊ कानपुर मेमू 29 अप्रैल से शुरू हो रही है।

बरौनी ग्वालियर की पुराने रुट पर आई

देखें गाड़ियों के नाम और नंबर
11124 बरौनी ग्वालियर मेल 28 अप्रैल से अपने पुराने मार्ग पर चलेगी। इसके साथ ही 14101 प्रयागराज कानपुर और 14102 कानपुर प्रयागराज एक्सप्रेस 29 अप्रैल से अपने पुराने मार्ग पर चलाई जाएगी।

ऊंचाहार एक्सप्रेस भी पुराने रूट पर आई

42 गाड़ियों की सूची जारी की गई
14217 प्रयागराज से चंडीगढ़ ऊंचाहार एक्सप्रेस 29 अप्रैल से और 14218 चंडीगढ़ से प्रयागराज ऊंचाहार एक्सप्रेस 28 अप्रैल से अपने पुराने मार्ग पर चलेगी। इसके साथ ही अन्य रद्द या मार्ग परिवर्तित की गई गाड़ियों को भी फिर से या तो पुनः शुरू किया गया है या फिर पुराने मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है। ‌

Hindi News / Unnao / खुशखबरी: समय से पहले उन्नाव-कानपुर के बीच रेलवे पुल का कार्य पूरा, इस तारीख से शुरू हो रही 42 ट्रेनें

ट्रेंडिंग वीडियो