scriptये है देश का पहला बुंदेली रोबोट, किसानों से कर सकेगा संवाद | Utkarsh Sen of Sagar created the country first Bundelkhandi robot | Patrika News
सागर

ये है देश का पहला बुंदेली रोबोट, किसानों से कर सकेगा संवाद

MP News: कैसा रहेगा जब एक रोबोट आपके खेतों पर फसलों की निगरानी करे? सागर जिले के 20 वर्षीय उत्कर्ष सेन ने इसे मुमकिन कर दिखाया है। रोबोटिक स्टार ऑफ मप्र का खिताब पाने वाले उत्कर्ष ने देश में पहला ऐसा रोबोट बनाया है ।

सागरMay 14, 2025 / 10:51 am

Avantika Pandey

Utkarsh Sen of Sagar
MP News: कैसा रहेगा जब एक रोबोट आपके खेतों पर फसलों की निगरानी करे? सागर जिले के 20 वर्षीय उत्कर्ष सेन ने इसे मुमकिन कर दिखाया है। रोबोटिक स्टार ऑफ मध्यप्रदेश का खिताब पाने वाले उत्कर्ष ने देश में पहला ऐसा रोबोट बनाया है जो न हिंदी और अंग्रेजी के साथ स्थानीय बोली बुंदेलखंडी(Bundelkhandi Robot) में भी संवाद करता है। यह रोबोट किसानों को बुवाई, निंदाई-सिंचाई के अलावा मौसम और मिट्टी की जानकारी भी देगा। दावा है कि इसकी मदद से किसानों के कई काम आसान हो जाएंगे। इसके साथ ही तकनीकी से किसानों के फसलों की सुरक्षा और उत्पादन भी बढ़ सकेगा।
ये भी पढ़े – एमपी में बनेंगे वंदे भारत और मेट्रो के कोच, 1800 करोड़ में स्थापित होगी फैक्ट्री

इंटरनेट से सीखा

Utkarsh Sen of Sagar
स्कूल में औसत रहे उत्कर्ष का तकनीकी ज्ञान में आगे हैं। इंटरनेट और ओपन-सोर्स प्लेटफॉर्स से ज्ञान अर्जित कर वे कबाड़ से पहला ड्रोन और मिनी रोबोट बना चुके हैं। अब बेंगलूरु की एक टेक कंपनी के साथ यह कृषि रोबोट विकसित किया।

खासियत

●बुवाई, सिंचाई और छिड़काव ऑटोमेटिक करता है।

●सौर ऊर्जा से चलता है।

●बुंदेलखंडी में संवाद।

●मिट्टी की नमी और फसल की स्थिति पहचान सकता है।

Hindi News / Sagar / ये है देश का पहला बुंदेली रोबोट, किसानों से कर सकेगा संवाद

ट्रेंडिंग वीडियो