scriptआरोप: सहायक सचिव नहीं मिलने दे रहे प्रधानमंत्री आवास का लाभ, सरपंच बेच रहे पानी | Patrika News
सागर

आरोप: सहायक सचिव नहीं मिलने दे रहे प्रधानमंत्री आवास का लाभ, सरपंच बेच रहे पानी

शिकायत लेकर बिहरना गांव के लोग पहुंचे जनसुनवाई में, कार्रवाई करने की मांग

सागरMay 14, 2025 / 11:51 am

sachendra tiwari

Allegation: Assistant Secretary is not allowing to get the benefit of Pradhan Mantri Awas Yojana, Sarpanch is selling water

तहसील पहुंचे ग्रामीण

बीना. बिहरना गांव के सरपंच व सहायक सचिव की शिकायत लेकर सोमवार को गांव के लोग तहसील पहुंचे, जहां पर उन्होंने जनसुनवाई में इनकी शिकायत की।

ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज कराई है कि गांव के सहायक सचिव लोगों को शासन की पीएम आवास योजना का लाभ नहीं दिला रहे हैं। ग्रामीणों ने तहसीलदार अंबर पंथी के लिए आवेदन देकर इसकी जांच कराने की मांग भी की है। ग्रामीणों ने कहा कि सहायक सचिव ने गांव में ऐसे लोगों के लिए पीएम आवास योजना का लाभ दिया है जो कि अपात्र है। वहीं पात्र लोग जो कि कच्चे मकान में रह रहे हैं वह योजना के लाभ के लिए भटक रहे हैं वह कई बार आवेदन दे चुके हैं लेकिन इन पर कोई भी अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। शिकायत करने वालों में राकेश तिवारी, हीराबाई, राजकुमारी, बलराम, शांति लोधी, पुष्पेन्द्र लोधी, रामशाह राय, गोवर्धन अहिरवार, बलराम राय, आरती धानक, शंभू धानक, कमला धानक, दीपेश लोधी, अरविंद लोधी, ओमकार राय, रामप्रकाश राय सहित अन्य लोग शामिल हैं।
सरपंच पर आरोप, बेच रहे शासकीय कुएं से पानी
इस दौरान ग्रामीणों ने सरपंच पर आरोप लगाया गया है, सरपंच शासकीय कुंए से लोगों के लिए सौ रुपए टैंकर के हिसाब से पानी बेच रहे हैं। जबकि गांव लोगों के लिए पानी की किल्लत है। ग्रामीणों ने बताया कि लगातार शिकायत करने के बाद भी अधिकारी संबंधित पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
हां नहीं दिलाया आवास का लाभ
हां मैने आवास के लाभ लोगों को नहीं दिलाया है, लेकिन वह ऐसे लोग है जो शासकीय भूमि, सड़कों पर अतिक्रमण करके वहां आवास बनाना चाहते हैं। यदि वह निजी भूमि पर इसका निर्माण कराते हैं तो लाभ दिलाने में कोई दिक्कत नहीं है। हम कोई भी कार्य सरकार की गाइड लाइन के बाहर जाकर नहीं कर सकते हैं। वहीं पानी बेचने का आरोप निराधार है।
अरविंद राय, सरपंच बिहरना
रुपए लेने की बात सिद्ध कर दें तो छोड़ देगें नौकरी
बिहरना में वर्तमान में 97 और इसके पहले 33 आवास स्वीकृत हुए थे, जिसमें से कुछ अपात्र थे। बाकी कुछ तकनीकी दिक्कतों के कारण रुपए नहीं डल पाए हैं। जिनको लाभ मिला भी यदि एक भी व्यक्ति यह कह देगा कि रुपए लिए और सिद्ध कर दे तो मैं नौकरी छोडऩे के लिए तैयार हूं।
हेमंत सिरोठिया, सहायक सचिव, बिहरना

Hindi News / Sagar / आरोप: सहायक सचिव नहीं मिलने दे रहे प्रधानमंत्री आवास का लाभ, सरपंच बेच रहे पानी

ट्रेंडिंग वीडियो